नागौर

देर रात फिर हुआ दहला देने वाला सड़क हादसा, चार युवकों की हुई मौके पर ही दर्दनाक मौत, अस्पताल में जमा हुई भीड़

मंगलवार रात दर्दनाक हादसा ( car and truck accident in didwana ) हो गया। यहां एक कार व ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें। शहर के फतेहपुरी गेट निवासी 4 लोगों की मौके पर ही मौत ( didwana.accident news ) हो गई। ( four killed in accident in didwana )

नागौरNov 27, 2019 / 12:02 am

abdul bari

car and truck accident in didwana : 4 killed in car accident didwana

डीडवाना.
शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर मीठड़ी में मंगलवार रात दर्दनाक हादसा ( car and truck accident in didwana ) हो गया। यहां एक कार व ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें। शहर के फतेहपुरी गेट निवासी 4 लोगों की मौके पर ही मौत ( didwana.accident news ) हो गई।
यह है पूरा मामला ( four killed in accident in didwana )

जानकारी के अनुसार एक युवक सीकर में किसी चिकित्सक को एलर्जी सम्बन्धी परामर्श लेने गया था, अन्य तीन दोस्त भी उसके साथ थे। हादसा तब हुआ जब चारो युवक कार में सवार होकर लौट रहे थे। इस दौरान मिठड़ी के पास कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई। जिसमें फतेहपुरी गेट निवासी 24 वर्षीय अमीर पुत्र अब्दुल कलाम खत्री, 25 वर्षीय इरशाद पुत्र मोहम्मद अब्दुल कलाम बगड़, 25 वर्षीय अफजल पुत्र हाकम अली बगड़ और 26 वर्षीय यूसुफ पुत्र गफ्फार गौरी की मौत हो गई।
सैकडों की संख्या में लोग हुए जमा ( car accident in nagaur )

हादसे में जान गंवाने वाले चारों युवकों के शवों को शहर के बांगड़ अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी के बाद सैकडों की संख्या में लोग अस्पताल में एकत्र हो गए। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।
यह खबरे भी पढ़ें…

पढ़ाई के लिए ननिहाल रह रहा था 8 साल का मासूम, स्कूल बस ने कुचला, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत


नागौर में हुआ दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, पिता-पुत्र समेत तीन की दर्दनाक मौत
डांस टीचर ने 10वीं की छात्रा के खींचे अश्लील फोटो, ब्लैकमेल कर लाखों के जेवरात-नकदी मंगवाई, पीड़िता ने की सुसाइड की कोशिश

Hindi News / Nagaur / देर रात फिर हुआ दहला देने वाला सड़क हादसा, चार युवकों की हुई मौके पर ही दर्दनाक मौत, अस्पताल में जमा हुई भीड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.