नागौर

कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली में हुई भिड़ंत, टैक्टर दो हिस्सों में बंटा, देखें वीडियो

जयपुर-नागौर मेगा हाइ-वे पर शनिवार शाम कार व ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में भिड़ंत हो गई। जिसमें कार चालक सहित चार जनों को चोट लगी। भिड़ंत इतनी तेज थी कि टैक्टर के दो टुकड़े हो गए।

नागौरJan 22, 2023 / 01:59 pm

Kamlesh Sharma

जयपुर-नागौर मेगा हाइ-वे पर शनिवार शाम कार व ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में भिड़ंत हो गई। जिसमें कार चालक सहित चार जनों को चोट लगी। भिड़ंत इतनी तेज थी कि टैक्टर के दो टुकड़े हो गए।

चौसला (नागौर)। जयपुर-नागौर मेगा हाइ-वे पर शनिवार शाम कार व ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में भिड़ंत हो गई। जिसमें कार चालक सहित चार जनों को चोट लगी। भिड़ंत इतनी तेज थी कि टैक्टर के दो टुकड़े हो गए।

राजास नमक मंडी में ट्रैक्टर चलाने वाले सुजानगढ़ के गोपाल मेघवाल ने बताया कि शनिवार शाम सामने से तेज गति से आ रही कार ने ट्रैक्टर के सामने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया। टक्कर लगने से मेरे दो साथी गौरीशंकर और बाबूलाल उछलकर दूर जा गिरे। उछलकर गिरने से पैर, सिर व सीने में चोट आई है।

यह भी पढ़ें

अवैध संबंधों में बाधक बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट

कार चालक जुगल किशोर जयपुर से अपने गांव मोलासर जा रहा था। इस दौरान कार का संतुलन बिगड़ने से भिड़ंत हो गई। गनीमत रही कि चारों सवार सुरक्षित बच गए। कार चालक जुगल किशोर को अशोक कुमार शर्मा ने अपनी कार से नावां चौराहे तक छोड़ा। जहां से उनके परिजन कुचामन अस्पताल ले गए। नावां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को क्रेन की मदद से हटवाया।

यह भी पढ़ें

दर्दनाक सड़क हादसा : चार बेटियों और एक बेटे के सिर से उठा पिता का साया

Hindi News / Nagaur / कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली में हुई भिड़ंत, टैक्टर दो हिस्सों में बंटा, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.