scriptनागौर में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, रक्त का दान करने के लिए उत्साहित दिखे नवोदयन, देखिए तस्वीरें | Patrika News
नागौर

नागौर में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, रक्त का दान करने के लिए उत्साहित दिखे नवोदयन, देखिए तस्वीरें

शिविर में 304 यूनिट रक्तदान, नवोदय एलुमनी सोसायटी कुचामन सिटी व राजस्थान पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन, जयपुर, जोधपुर, राजसमंद, अजमेर, बीकानेर, चूरू, सीकर सहित प्रदेश के अन्य स्थानों से रक्तदान करने पहुंचे नवोदयन

नागौरOct 21, 2024 / 04:03 pm

shyam choudhary

शिविर में 304 यूनिट रक्तदान, नवोदय एलुमनी सोसायटी कुचामन सिटी व राजस्थान पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन, जयपुर, जोधपुर, राजसमंद, अजमेर, बीकानेर, चूरू, सीकर सहित प्रदेश के अन्य स्थानों से रक्तदान करने पहुंचे नवोदयन
1/17
नागौर में आयोजित हुआ रक्तदान ​शिविर
blood donation camp
2/17
शिविर में नागौर के साथ जयपुर, सीकर, अजमेर, कोटा, राजसमंद, जोधपुर, चूरू व बीकानेर से नवोदय के पूर्व विद्यार्थी पहुंचे। वहीं शहर के साथ आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में रक्तदान करने आए। रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को अति​थियों एवं नवोदय परिवार के प्रतिनिधियों ने प्रमाण पत्र व बैग देकर सम्मानित किया।
blood donation camp at Nagaur
3/17
मूण्डवा बीसीएमएचओ डॉ. राजेश बुगासरा के नेतृत्व में मूण्डवा ब्लॉक के 30 से अधिक चिकित्साकर्मियों ने रक्तदान किया।
blood donation camp at Nagaur
4/17
शिविर में नागौर के साथ जयपुर, सीकर, अजमेर, कोटा, राजसमंद, जोधपुर, चूरू व बीकानेर से नवोदय के पूर्व विद्यार्थी पहुंचे। वहीं शहर के साथ आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में रक्तदान करने आए। रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को अति​थियों एवं नवोदय परिवार के प्रतिनिधियों ने प्रमाण पत्र व बैग देकर सम्मानित किया।
blood donation camp at Nagaur
5/17
शिविर में सम्पूर्ण आर्थिक सहयोग डॉ. बीएल बिशु की ओर से वहन किया गया।
blood donation camp at Nagaur
6/17
शिविर में बाहरी जिलों से आए नवोदयन का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। मंच संचालन प्रो. सुरेन्द्र कागट व उप प्राचार्य मनोज व्यास ने किया।
blood donation camp
7/17
सुबह सवा 9 बजे नवोदय परिवार के दिवंगत गुरुजनों व सार्थियों को श्रद्धांजलि के साथ शुरू हुए शिविर में दोपहर 4 बजे तक 304 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में एम्स जोधपुर, जेएलएन अस्पताल नागौर व लाइफ लाइन ब्लड बैंक की टीमों ने दिनभर अपनी सेवाएं देकर रक्त संग्रह किया।
blood donation camp at Nagaur
8/17
कामधेनु विद्यालय परिवार से दौलतराम सारण के नेतृत्व में 23 जनों ने रक्तदान किया।
blood donation camp at Nagaur
9/17
भदवासी के सिंवर परिवार से कानाराम सिंवर के नेतृत्व में 26 जनों ने एक साथ चुन्नीदेवी की स्मृति में रक्तदान किया।
blood donation camp at Nagaur
10/17
इस मौके पर अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला कलक्टर चम्पालाल जीनगर, कोटा आबकारी अधिकारी भंवरलाल जीनगर, ऊर्जा सोसायटी के अध्यक्ष आनंद चौधरी, पूर्व अध्यक्ष भरतपाल शेखावत, पूर्व कॉलेज प्राचार्य डॉ. शंकरलाल जाखड़, मेहराम नंगवाडि़या, रामकरण चौधरी, कैलाश कासणिया, हनुमान चोयल आदि ने कार्यक्रम को संबोधित कर रक्तदान की महत्ता बताई तथा नवोदय एलुमनी सोसायटी व राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य की सराहना की। ​
blood donation camp at Nagaur
11/17
शिविर में नागौर के साथ जयपुर, सीकर, अजमेर, कोटा, राजसमंद, जोधपुर, चूरू व बीकानेर से नवोदय के पूर्व विद्यार्थी पहुंचे। वहीं शहर के साथ आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में रक्तदान करने आए। रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को अति​थियों एवं नवोदय परिवार के प्रतिनिधियों ने प्रमाण पत्र व बैग देकर सम्मानित किया।
blood donation camp at Nagaur
12/17
blood donation camp at Nagaur
13/17
शिविर में नागौर के साथ जयपुर, सीकर, अजमेर, कोटा, राजसमंद, जोधपुर, चूरू व बीकानेर से नवोदय के पूर्व विद्यार्थी पहुंचे। वहीं शहर के साथ आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में रक्तदान करने आए। रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को अति​थियों एवं नवोदय परिवार के प्रतिनिधियों ने प्रमाण पत्र व बैग देकर सम्मानित किया।
blood donation camp at Nagaur
14/17
​शिविर में नवोदय परिवार के दिवंगत सा​थियों व गुरुजनों को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
blood donation camp at Nagaur
15/17
शिविर में नवोदय विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी डॉ. राजेन्द्र बेड़ा, मुकनाराम विश्नोई, जेपी जिंगल, सूरजनारायण चौहान, ओमप्रकाश पूनिया, सीताराम नारनोलिया, हुक्माराम, मूलाराम, एडवोकेट महवीर विश्नोई, प्रहलाद कड़वा, अन्नाराम, परसाराम मेहरा, सोहनराम चौधरी, रामनिवास बांगड़ा, डॉ. सुरेश विश्नोई, डॉ. कैलाश डूडी, डॉ. राधेश्याम रोज, मनीष पारीक, रंजना चौधरी, देवाराम धुंधवाल, संतोष मिर्धा, बेबी राजपुरोहित, प्रहलाद तिरदिया, मोहन मोररा, भंवरसिंह राठौड़, ओमप्रकाश मुण्डेल, भवानी प्रसाद शर्मा, रामनारायण ठोलिया, गंगाराम विश्नोई, रामदेव कुराड़ा, मुन्नीराम, प्रवीण यादव, मिश्रीलाल बंजारा, सुभाष विश्नोई, रुचिर पारीक, सुरेश माली, प्रकाश मेहरा, हीरालाल अठावनिया, डाॅ. सोहनराम गेट, रामनिवास भांभू, कविता, गरीबाराम गालवा सहित मूण्डवा के पूर्व चैयरमेन घनश्याम सदावत, ईनाणा के प्रधानाचार्य भंवरलाल जाट, राजस्थान पत्रिका के संपादकीय प्रभारी नागेश शर्मा, डॉ. रणवीर चौधरी, डॉ. नरेन्द्र प्रकाश चौधरी, पूर्व खेल अधिकारी भंवराराम सियाक, गोगेलाव के जनप्रतिनि​धि गिरधारीसिंह, सहदेव जांगू, राकेश सेन, जोगेन्द्र ​खिलेरी, निजी स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष माणक चौधरी, समाजसेवी रामेश्वर सांगवा, डॉ. कैलाश खोजा, एडवोकेट महावीर विश्नोई, पार्षद गोविन्द कड़वा, डॉ. महेश पंवार, डॉ. ओमप्रकाश पूनिया, डॉ. राजदीप मुंदियाड़ा, मनफूल पूनिया आदि ने ​शिविर में सहभागिता निभाई।
blood donation camp at Nagaur
16/17
शिविर को सफल बनाने में नवोदय परिवार के साथ मिर्धा कॉलेज से एनसीसी प्रभारी डॉ. प्रेमसिंह बुगासरा व कांकरिया स्कूल से तुलछाराम गोदारा के नेतृत्व में एनसीसी केडेट्स ने पूरे दिन सेवाएं दी।
blood donation camp at Nagaur
17/17
सुबह सवा 9 बजे नवोदय परिवार के दिवंगत गुरुजनों व सार्थियों को श्रद्धांजलि के साथ शुरू हुए शिविर में दोपहर 4 बजे तक 304 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में एम्स जोधपुर, जेएलएन अस्पताल नागौर व लाइफ लाइन ब्लड बैंक की टीमों ने दिनभर अपनी सेवाएं देकर रक्त संग्रह किया।

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / नागौर में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, रक्त का दान करने के लिए उत्साहित दिखे नवोदयन, देखिए तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.