जानकारी के अनुसार स्लीपर बस जोधपुर से चंडीगढ़ जा रही थी, जो सामने से आ रही भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी बस से सीधे जा टकराई। स्लीपर बस के धांदेला नोहर निवासी ड्राइवर मनोज कुमार की मौत हो गई। डीडवाना-कचामन जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त हुई बसों को सङक से हटाकर यातायात सुचारू करवाया।
यह भी पढ़ें
बीकानेर में सेना के जवान की मौत, सैन्य अभ्यास के दौरान तोप के बीच में आने से हुआ हादसा
डीडवाना-कुचामन जिला कलक्टर पुखराज सेन, एसपी हनुमान प्रसाद मीणा, एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा, सुजानगढ़़ एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, सुजानगढ़ अतिरिक्त जिला कलक्टर मंगलाराम पूनिया चिकित्सालय पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने दुर्घटना के बारे में भी जानकारी ली।ये हुए घायल
दुर्घटना में सरोज पत्नी पीरूराम निवासी नोहर, रामलाल पुत्र सतराम गुर्जर निवासी भोपालगढ़ जोधपुर, रामकुमार पारीक पुत्र भंवरलाल निवासी मगरासर, मलकीत पुत्र सतवीर सिंह निवासी कैथल हरियाणा, श्रवण सिंह पुत्र खींवसिंह राजपुरोहित निवासी बारां खर्द ओसियां, पवन कमार पुत्र बलवंत सिंह प्रजापत निवासी जमालपुरा सिरसा, श्यामलाल बिडियासर पुत्र रिछपाल जाट निवासी मगरासर, सुल्तान गिरी पुत्र बाबूलाल स्वामी निवासी आगौलाई जोधपुर
यह भी पढ़ें