नागौर

भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा 17 को पहुंचेगी नागौर, जानिए क्या रहेगा रूट

चार दिन रहेगी नागौर व डीडवाना-कुचामन जिले में

नागौरSep 13, 2023 / 10:05 pm

shyam choudhary

भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा 17 को पहुंचेगी नागौर

नागौर. भारतीय जनता पार्टी की ओर से निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा 17 सितम्बर को नागौर जिला मुख्यालय पर पहुंचेगी, यहां गांधी चौक में रात को सभा होगी। इसके बाद 18 सितम्बर को सुबह खरनाल से खींवसर होते हुए जोधपुर जिले की सीमा में प्रवेश कर जाएगी। यह जानकारी बुधवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री व यात्रा के जोधपुर संभाग प्रभारी जगवीर छाबा व प्रदेश मंत्री विजेन्द्र पूनिया ने भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। प्रदेश महामंत्री छाबा ने कहा यात्रा को हर जगह लोगों का बड़ा समर्थन मिल रहा है। नागौर में भी यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। इस दौरान नागौर विधायक मोहनराम चौधरी, जिला अध्यक्ष रामनिवास सांखला, जिला महामंत्री रमेश अपूर्वा, इस यात्रा के नागौर विधानसभा के संयोजक डॉ. हापुराम चौधरी व नागौर शहर मण्डल अध्यक्ष नन्दकिशोर जांगिड़ भी मौजूद रहे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o1tzo

इस प्रकार रहेगा यात्रा का मार्ग
प्रदेश मंत्री पूनिया ने कहा में बताया की यात्रा 15 सितम्बर को सुबह साढ़े 9 बजे आरम्भ होकर साढ़े 11 बजे बाड़ी घाटी पहुंचेगी, जहां पर यात्रा का स्वागत होगा। यहां दोपहर 12 बजे थांवला, एक बजे रियां बड़ी, दोपहर 3 बजे भैरून्दा, साढ़े 4 बजे हरसोर, भकरी होते हुए शाम को परबतसर पहुंचेगी। रात्रि विश्राम परबतसर में करने के बाद 16 सितम्बर मकराना, कुचामन, मौलासर शाम को डीडवाना पहुंचेगी, जहां सभा के बाद रात्रि विश्राम होगा। 17 सितम्बर को लाडनूं, रताऊ, जायल से मांगलोद, सोनेली, सोमणा, डेह होते हुए शाम 7 बजे बजे अमरपुरा धाम पहुंचेगी, जहां संत श्री लिखमीदास जी के देव दर्शन करने के बाद साढ़े 7 बजे नागौर पहुंचेगी, यहां गांधी चौक में आमसभा होगी। 18 सितम्बर को नागौर रवाना होकर 11 बजे खरनाल पहुंचकर तेजाजी महाराज के मंदिर में दर्शन कर अहमदपुरा, टांकला होते हुए दोहपर साढ़े 12 बजे खींवसर पहुंचेगी। खींवसर से पांचला सिद्धा, बिरलोका होते हुए जोधपुर जिले के ओसीयां पहुंचेगी।

कार्यकर्ताओं की ली बैठक
परिवर्तन संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर बुधवार दोपहर में प्रदेश मंत्री विजेन्द्र पूनिया ने जिले के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, मोर्चा के जिला अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं की बैठक ली। पूनिया ने यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रत्येक कार्य के लिए टोली का गठन कर शहर के प्रत्येक वार्ड, बूथ व शक्ति केन्द्र पर जनसम्पर्क कर आमसभा में आने के लिए पीले चांवल बांटकर निमंत्रण देने की बात कही। यात्रा में अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे के लिए हरसंभव प्रयास करने की बात कही। बैठक में रजत सेन, महेन्द्र पहाडिय़ा, कानसिंह पींपासर, रमाकांत शर्मा, लक्ष्मीनारायण मुण्डेल, ओमप्रकाश, फुलचंद टाक, मनीष काला, पुष्पा बागडिया, प्रमोद सोनी आदि उपस्थित रहे।

Hindi News / Nagaur / भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा 17 को पहुंचेगी नागौर, जानिए क्या रहेगा रूट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.