नागौर

महिलाओं को स्मार्टफोन मिलने को लेकर आई बड़ी खबर, भजनलाल सरकार ने लिया फैसला

भजनलाल सरकार ने इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना को लेकर फैसला किया है। प्रथम चरण में जिन 40 लाख महिलाओं को फोन देने के लिए सरकार ने 1600 करोड़ के बजट का प्रावधान किया था, वो 24.56 लाख को स्मार्टफोन के वितरण में ही पूरी हो गई।

नागौरJul 07, 2024 / 03:03 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान में राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना सरकार बदलते ही ठंडे बस्ते में चली गई। योजना के तहत जहां 1.33 करोड़ महिलाओं को निःशुल्क स्मार्टफोन देने थे. वहां मात्र 24.56 लाख महिलाओं को ही इसका लाभ मिल पाया। प्रथम चरण में जिन 40 लाख महिलाओं को फोन देने के लिए सरकार ने 1600 करोड़ के बजट का प्रावधान किया था, वो 24.56 लाख को स्मार्टफोन के वितरण में ही पूरी हो गई।
ऐसे में 1.33 करोड़ तो दूर प्रथम चरण की 15 लाख से अधिक महिलाओं को भी फोन नहीं मिल पाए। गत वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में सरकार बदलने के बाद यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई। अब शेष महिलाओं को फोन देना तो दूर जिनको दिए गए थे, उनके भी वापस रिचार्ज नहीं हो पाए हैं।

सरकार ने कहा…..परीक्षण करवाएंगे

विधानसभा में विधायक इन्द्रा की ओर से लगाए गए सवाल के प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ने जवाब में सरकार के सूचना जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में चिरंजीवी परिवार की 24 लाख 56 हजार, एक महिला को स्मार्टफोन मय इंटरनेट डाटा दिया गया, जिस पर कुल 1670.08 करोड़ रुपए राशि खर्च की गई।
वित्तीय वर्ष 2023-24 की बजट घोषणा की पालना में स्मार्टफोन वितरण कार्य को आचार संहिता के कारण बंद कर दिया था। अब इस योजना को चालू रखना या नहीं, इसे लेकर सरकार ने बताया कि महिलाओं को हुए लाभ व जनहित का परीक्षण करके स्मार्टफोन योजना पर आगामी निर्णय किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

किरोड़ी लाल के इस्तीफे पर पत्नी गोलमा देवी का आया बड़ा बयान, बताया क्या होगा डॉक्टर साहब का अगला कदम?

संबंधित विषय:

Hindi News / Nagaur / महिलाओं को स्मार्टफोन मिलने को लेकर आई बड़ी खबर, भजनलाल सरकार ने लिया फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.