पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद ( NAGAUR CRIME NEWS ) नागौर के सबसे व्यस्ततम एरिया गांधी चौक में हुई इस वारदात से सनसनी फैल गई। युवक की लापरवाही की वजह से शातिर किशोर तीन लाख रुपये की चपत लगाकर दिनदहाड़े पार हो गया और यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में भी कैद हो गया।
आरोपी की तलाश में क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई ( NAGAUR POLICE ) घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेने के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले साथ ही आरोपी की तलाश में क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई है। जानकारी मिलने पर कोतवाली थानाधिकारी अमराराम बिश्नोई और डीएसपी मुकुल शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
एक ही सप्ताह में एक ही तरह को दूसरी घटना गौरतलब है कि जिले में एक ही सप्ताह में एक ही तरह को यह दूसरी घटना है 4 दिन पहले ही डीडवाना में भी एक बैंक के केश काउंटर से 5 लाख रुपये लेकर एक किशोर फरार हो गया था। जिसका अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। दोनों ही घटनाओं में रेकी करने के बाद घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि जिले में कोई गैंग सक्रिय है जो ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रही है।