script18 माह से बंद चल रहे स्कूलों की मांग उठाएगा एसोसिएशन – | Association will raise the demand of schools running closed for 18 months | Patrika News
नागौर

18 माह से बंद चल रहे स्कूलों की मांग उठाएगा एसोसिएशन –

Nagaur. स्कूल एज्यूकेशन वेलफेयर एसोसिएशन की हिंद पब्लिक स्कूल में प्रदेश स्तरीय बैठक में संचालकों ने सरकार को जमकर कोसा

नागौरAug 08, 2021 / 11:11 pm

Sharad Shukla

Association will raise the demand of schools running closed for 18 months

Association will raise the demand of schools running closed for 18 months

नागौर. स्कूल एज्यूकेशन वेलफेयर एसोसिएशन की हिंद पब्लिक स्कूल में प्रदेश स्तरीय बैठक रविवार को तकरीबन 18 माह से बंद चल रहे स्कूलों का संचालन शुरू कराने की मांग रखी गई। कहा गया कि सरकार रोजाना नित नए दिशा-निर्देशों को जारी कर केवल परेशान करने का काम कर रही है। निजी स्कूलों की समस्याओं को पुरजोर तरीके से राज्य सरकार एवं निदेशालय के समक्ष रखी जाएगी। इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कोडराम भांदू का सम्मान भी किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कोडराम भांदू ने कहा कि स्कूलों को बंद कर विद्यार्थियों की पढ़ाई खराब कर दी गई। सभी प्रतिष्ठानों के खुलने के साथ ही कोविड-19 की गाइलाइन के दायरे के तहत स्कूलों का संचालन भी शुरू करा देना चाहिए था। जिला अध्यक्ष माणक चौधरी ने नवीन मान्यता में भू रूपांतरण, कमरों की संख्या के आकार को लेकर तथा मान्यता, क्रमोन्नति की प्रक्रिया को सरल करवाने की मांग रखी। उदयपुर सेवा संगठन प्रभारी प्रकाश शर्मा ने आरटीआई पोर्टल पर आ रही समस्याओं के समाधान की मांग की। इस दौरान सेवा संघ के बाड़मेर जिला अध्यक्ष कंवराराम ने स्कूलों को कोरोना काल के दौरान आर्थिक पैकेज देने की मांग की। चूरू से आए राजेंद्र सिंह शेखावत ने बोर्ड द्वारा जारी किए गए विभिन्न परिपत्रों की समस्याओं के समाधान की मांग रखी। इस दौरान बाड़मेर के आनंद थोरी, जोधपुर के आदम अली सोलंकी, बीकानेर से मदन गोपाल कस्वां, राजाराम बिश्नोई, सीकर के रामसिंह चौधरी ने संबोधित किया। जिला सचिव विनेश शर्मा ने आभार जताया। सांसद के माध्यम से निराकरण कराने की करेंगे कोशिशमूंडवा प्रधान प्रतिनिधि रेवंतराम डांगा ने कहा कि निजी स्कूल संचालकों की समस्या सांसद हनुमान बेनीवाल के माध्यम से उच्च स्तर पर पहुंचाई जाएगी। निजी स्कूल संचालकों की ओर से समस्याओं के समाधान के लिए प्रधान प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर सेंट जेवियर स्कूल के निदेशक शैतानराम चांगल, उगमाराम, ललित पारासर, हरदेव गारू, बिश्नोई आदि मौजूद थे। करीब 400 स्कूल संचालकों ने इसमें भाग लिया।फोटो नंबर चार-नागौर. स्कूल एज्यूकेशन वेलफेयर एसोसिएशन की हिंद पब्लिक स्कूल में प्रदेश स्तरीय बैठक में उपस्थित स्कूल संचालकफोटो नंबर पांच-नागौर.नागौर. स्कूल एज्यूकेशन वेलफेयर एसोसिएशन की हिंद पब्लिक स्कूल में प्रदेश स्तरीय बैठक में मंचासीन अतिथि-छह एवं सात नंबर में नाम पता कर फिर कैप्शन भेजूंगा-फोटोग्राफर कम से कम अपना कैप्शन तो लिखा करें। इसके लिए सभी पाबंद कराइये

Hindi News / Nagaur / 18 माह से बंद चल रहे स्कूलों की मांग उठाएगा एसोसिएशन –

ट्रेंडिंग वीडियो