scriptLok Sabha Elections 2024 : हुआ खुलासा.. गहलोत ने बताया, क्यों किया हनुमान बेनीवाल से गठबंधन | Ashok Gehlot told why he formed alliance with Hanuman Beniwal | Patrika News
नागौर

Lok Sabha Elections 2024 : हुआ खुलासा.. गहलोत ने बताया, क्यों किया हनुमान बेनीवाल से गठबंधन

Lok Sabha Elections 2024 : पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने नागौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के समर्थन में जनसभा की, जहां उन्होंने बताया कि उन्होंने बेनीवाल के साथ गठबंधन क्यों की।

नागौरApr 18, 2024 / 08:26 pm

Suman Saurabh

Ashok Gehlot told why he formed alliance with Hanuman Beniwal

नागौर। नागौर लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन से आरएलपी के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नागौर में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान पूर्व सीएम भाजपा और पीएम पर हमलावर रहे। गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी पहले हमारे ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं, फिर हमारे नेताओं को भाजपा में शामिल कर लेते हैं, भाजपा गजब की वॉशिंग मशीन है।

इसलिए बेनीवाल से हमने गठबंधन किया

गहलोत ने कहा कि इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल दबंग नेता है, जो किसान और युवाओं के लिए हमेशा संघर्ष करता है। प्रदेश के 25 सांसदों में केवल बेनीवाल ही संसद में प्रदेश और देश के मुद्दे उठाते थे। ईआरसीपी का मुद्दा केवल बेनीवाल ने ही उठाया।

गहलोत ने कहा कि भाजपा के लोग घमंड में चूर है और देश में ऐसे हालात पैदा कर दिए कि लोकतंत्र खतरे में है। अब हमारे सामने लोकतंत्र को बचाए रखने का सवाल है। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले 400 पार का नारा लगा रहे हैं, जब भाजपा का इतना ही माहौल है तो फिर कांग्रेस के लोगों को क्यों तोड़ रहे हैं।

क्यों भाजपा का कांग्रेसीकरण कर रहे हो। गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार ईडी और सीबीआई के दम पर लोगों को डरा रही है। कांग्रेस के खाते बंद कर दिए, दो-दो मुख्यमंत्री जेल में है, देश में ऐसे हालात पैदा कर दिए कि संयुक्त राष्ट्र को बोलना पड़ा है। इन्हीं हालातों को देखते हुए बेनीवाल और हमने यह गठबंधन किया है।

बेनीवाल और मिर्धा के बीच मुकाबला

गौरतलब है कि नागौर में पहले चरण में मतदान होना है। यहां से हनुमान बेनीवाल इंडिया अलायंस के संयुक्त उम्मीदवार हैं, जबकि बीजेपी की ओर से ज्योति मिर्धा चुनाव रण में हैं। यहां मुख्य रूप से मुकाबला बेनीवाल और मिर्धा के बीच देखा जा रहा है। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला।

आपको बता दें कि यह तीसरी बार है जब दोनों चेहरे लोकसभा चुनाव में आमने-सामने हैं। यह जाट बहुल सीट है। जबकि मुस्लिम और एससी मतदाताओं की संख्या भी निर्णायक भूमिका निभाती है। यहां युवा मतदाताओं का रुझान जहां बेनीवाल की ओर है, वहीं 35 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की पहली पसंद ज्योति मिर्धा हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, यहां करीब 21 लाख मतदाता हैं।

Hindi News / Nagaur / Lok Sabha Elections 2024 : हुआ खुलासा.. गहलोत ने बताया, क्यों किया हनुमान बेनीवाल से गठबंधन

ट्रेंडिंग वीडियो