नागौर

video—हथियार बंद लुटेरों ने पेट्रोल पम्प पर की लूट की वारदात

तिजोरी में रखे 32 हजार सहित सेल्समैन से 72 सौ रुपए लूटे

नागौरApr 11, 2024 / 12:19 am

Ravindra Mishra

पादूकलां. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए लुटेरे।

पादूकलां ञ्च पत्रिका . अजमेर बीकानेर हाईवे 58 पर स्थित थाट फांटा के पास मंगलवार देर रात एक कार में पेट्रोल पंप पर आए चार हथियार बंद लुटेरों ने सेल्समैन व मालिक के साथ मारपीट की और तिजोरी में रखे 32 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। लुटेरों ने पेट्रोल पंप पर जमकर उत्पात भी मचाया। लुटेरे सेल्समैन से 72 सौ रुपए छीन ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू की है। पादूकलां थानाधिकारी सुनिल चौधरी ने बताया कि थाट फांटा पर उम्मेद ङ्क्षसह का उसकी पत्नी सज्जन कंवर के नाम से पेट्रोल पम्प है। मंगलवार एक बजकर 56 मिनट पर लुटेरे पम्प पर आए थे और पानी पीकर टॉयलेट करके निकल गए । उसके बाद 2 बजकर 5 मिनट पर कार वापस आई । लुटेरे कार से उतरते ही सेल्समैन धर्माराम को पकड़ कर ऑफिस में ले गए। इस दौरान उम्मेद ङ्क्षसह वहां सो रहा था। उसके साथ सरिये से मारपीट की और कट्टा दिखाकर उसे जान से मारने का प्रयास किया। उसके बाद लुटेरों ने एक बॉक्स को उठाकर कार में रख लिया। उसमें रजिस्टर व कागजात सहित अन्य सामान था। फिर चाबी छीनकर तिजोरी में रखे 32 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने उम्मेद ङ्क्षसह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू की है। सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य तकनीकी मदद ले रही है।

Hindi News / Nagaur / video—हथियार बंद लुटेरों ने पेट्रोल पम्प पर की लूट की वारदात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.