थांवला पुलिस पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करने की शिकायत के बावजूद गुमशुदगी दर्ज करने की बात को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन को उग्र रूप देने और समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होने की बात कही। रियांबड़ी उपखंड अधिकारी को मामले की रिपोर्ट सौंपी।
ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि पुलिस ने इस मामले में शुरुआत से ही गंभीरता नहीं दिखाई। बाजार से यों युवती को उठा ले गए और पुलिस देखती रही। उल्टे पिता शिकायत करने गए तो उन्हें पुलिस थाने में बैठाए रखा। पीडि़त पिता को 6 घंटे तक पुलिस थाने में बैठाए रखने से लोगों में आक्रोश फैल गया। वे युवती की बरामदगी होने तक धरना देकर बैठ गए।