नानीबाई का मायरा शुरू, समझाई महत्ता
नागौर. हनुमानबाग स्थित शिव मंदिर में रविवार को नानीबाई का मायरा शुरू हुआ। कथा वाचिका प्रीति ने पहले दिन नानीबाई का मायरा की महत्ता पर प्रकाश डाला। कथा के मूल स्वरूप के तत्वों को प्रांरभिक स्तर पर वर्णित करने के साथ ही इसके श्रवण एवं मनन विशेषताएं बताई। श्यामनाथ सिद्ध ने बताया कि कथा का प्रतिदिनक का समय दोपहर सवा दो बजे से शाम को सवा पांच बजे तक का रहेगा। पंद्रह जून तक कथा होगी।
काली माता की निकली शोभायात्रा का फूलों से स्वागत
-कंसारा समाज के बालसमंद स्थित काली माता मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया गया
-हवन में उमड़े श्रद्धालुओं ने आहुतियां की अर्पित
नागौर. बालसमंदर मोहल्ला स्थित कंसारा समाज के काली माता मंदिर के वार्षिकोत्सव पर शोभायात्रा निकली। शोभायात्रा काली माता के मंदिर से सुबह करीब आठ बजे रवाना हुई। इसके बाद यह शोभायात्रा रामपोल, आजाद चौक, बंशीवाला मंदिर, मच्छियों का चौक, गिनाणी स्कूल होते हुए गिनाणी तालाब पहुंची। शोभायात्रा में शामिल महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थीं। इस दौरान काली माता के बज रहे भजनों पर महिलाएं नृत्य भी करती नजर आईं। कई जगहों पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। गिनाणी तालाब पर काली माता को पानी पिलाने की रस्म की गई। इसके बाद गिनाणी गली, सदर बाजार, कपड़ा बाजार, भगतावाड़ी, कायस्थ मोहल्ला, कंसारा मोहल्ला एवं रामपोल होते हुए शोभायात्रा वापस मंदिर पहुंची। यहां पर हवन किया गया। हवन में आहुतियां अर्पित करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। शाम को करीब साढ़े सात बजे महाआरती की गई। इस दौरान अध्यक्ष सत्यनारायण देवड़ा एवं अंबालाल कंसारा, मंत्री कृष्ण कुमार, नरेश सोलंकी, संतोष, चंदर, ओमप्रकाश, विष्णु एवं सत्यनारायण कंसारा आदि मौजूद थे।