दोनों ने झा को एक रात कुचामन की एक होटल में ठहराया। ललित को जब पता चला कि उसको दिल्ली पुलिस ढूंढ रही है तो उसने दिल्ली जाकर सरेंडर कर दिया था। झा से पुलिस ने पूछताछ की, जिसके आधार पर दिल्ली पुलिस ने कुचामन में ललित की मदद करने वाले दोनों युवकों को कुचामन आकर शुक्रवार को पकड़ लिया। पुलिस दोनों युवकों को साथ ले गई।
आपको बता दें कि संसद भवन की सुरक्षा में सेंध के मामले में पकड़े गए मास्टरमाइंड ललित झा ने सोच समझकर पूरी योजना बनाई थी। उसने सेंधमारी के लिए दो प्लान बनाए थे। प्लान ए फेल होने पर प्लान बी के जरिए संसद में सेंधमारी की जाती। ललित झा ने 12 घंटे की पुलिस पूछताछ में बताया कि संसद भवन में प्रवेश के लिए मनोरंजन डी और सागर शर्मा के नाम से पास बने थे।
यह भी पढ़ें