scriptबाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए उमड़ा श्रद्धा का ज्वार | Patrika News
नागौर

बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए उमड़ा श्रद्धा का ज्वार

नागौरAug 20, 2024 / 05:38 pm

चंद्रशेखर वर्मा

Tide of devotion gathered for the darshan of Baba Barfani
1/10
अमरनाथ गुफा की तर्ज पर प्रतापसागर पाल स्थित बड़लेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सजे बाबा बर्फानी
Tide of devotion gathered for the darshan of Baba Barfani
2/10
नागौर. धर्म कला संस्कृति साहित्य समिति की ओर से समिति के संरक्षक श्रद्धानंद तिवारी के मार्गदर्शन में बनी राम दरबार, शिव दरबार एवं राधा-कृष्ण की जीवंत झांकी भी आस्था का केन्द्र बनी रही। इस दौरान शरद कुमार जोशी, नृत्यगोपाल मित्तल, हरिराम धारणिया, अनिल कुमार बांठिया, विमलेश समदडिय़ा, सरोज प्रजापत, भोजराज सारस्वत, नवरत्न बोथरा, रामकुमार भाटी, रामकिशोर सारड़ा आदि मौजूद थे।
Tide of devotion gathered for the darshan of Baba Barfani
3/10
बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए उमड़ा श्रद्धा का ज्वार, सजी झांकी
Tide of devotion gathered for the darshan of Baba Barfani
4/10
त्रिशूल एवं बर्फ पर बैठा रहा कबूतर
बाबा बर्फानी के त्रिशूल एवं इनके पास बर्फ की शिला पर बैठे दो कबूतर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र बने रहे। अमरनाथ गुफा की तर्ज पर सजे श्रद्धालु बाबा बर्फानी के साथ ही दोनो कपोतों को भी श्रद्धा से नमन करते नजर आए।
Tide of devotion gathered for the darshan of Baba Barfani
5/10
सजाई झांकियां
Tide of devotion gathered for the darshan of Baba Barfani
6/10
शिव मंदिरों में गूंजा हर-हर महादेव
शहर के शानेश्वर महादेव मंदिर, जबरेश्वर महादेव मंदिर, नया दरवाजा स्थित शिव मंदिर एवं बंशीवाला में स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर में भी सोमवार को सुबह से भी श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए पहुंचने लगे। सुबह दस बजे तक इन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। भक्तों ने महादेव को धतूरा, बिल्वपत्र आदि अर्पित कर मनवांछित कामनाएं की। सावन मास का अंतिम सोमवार होने के कारण मंदिरों में काफी भीड़ रही। इस दौरान सोमवार का उपवास रखने वाले श्रद्धालु भी शिव ताण्डव स्तोत्र, शिव चालीसा एवं शिव सहस्त्रनाम के साथ ही महादेव का विशेष पूजन करने में लगे रहे। बंशीवाला मंदिर में भी बंशीवाला का शेषनाग के रूप में शृंगार किया गया। शेषनाग के रूप में सजे बंशीवाला के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। राठौड़ी कुआं स्थित श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की ओर से मुक्तिधाम में सिद्धेश्वर महादेव एवं खाई गली स्थित माता के मंदिर में गंगाधर महादेव का भी अभिषेक किया गया। इस दौरान चंदनमल रोड़ा, ओमप्रकाश मांडन, दामोदर प्रसाद मांडन, बालकिशन डांवर, खुशबू कच्छावा आदि मौजूद थे।
Tide of devotion gathered for the darshan of Baba Barfani
7/10
नागौर में सजाई गई बर्फानी बाबा की झांकी और दर्शनों के लिए उमड़े शहर के लोग। आरती करते जिला कलक्टर और संत।
Tide of devotion gathered for the darshan of Baba Barfani
8/10
बाबा बर्फानी की महाआरती में शामिल होने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Tide of devotion gathered for the darshan of Baba Barfani
9/10
बाबा बर्फानी की महाआरती में शामिल होने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
नागौर. सावन के अंतिम सोमवार को दिनभर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। महादेव को जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक करने के साथ ही बिल्वपत्र एवं धतूरा आदि अर्पित करने की श्रद्धालुओं में होड़ लगी रही। मंदिरों में श्रद्धालुओं के अर्चन से माहौल आस्था के रंग में रंगा रहा। वहीं शाम को प्रतापसागर पाल स्थित बड़लेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 151 बर्फ की शिलाओं से अमरनाथ की गुफा की तर्ज पर बाबा बर्फानी की झांकी सजाई गई। करीब 11 हजार किलो की बर्फ शिलाओं से सजे बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
Tide of devotion gathered for the darshan of Baba Barfani
10/10
कलक्टर व संतों ने की महाआरती
प्रतापसागर तालाब की पाल स्थित बड़लेश्वर महादेव मंदिर के आगे सजाई गई बाबा बर्फानी की झांकी के दर्शनों के लिए देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। महादेव के जयघोष के साथ पूजन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूरा माहौल महादेव के रंग में रंग दिया। महंत जानकीदास, ओंकार सनातन वेद शक्ति पीठ फागली के महंत स्वामी लक्ष्मीनारायण दास, रामनामी महंत मुरलीराम व जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बाबा बर्फानी की महाआरती की। महाआरती के दौरान प्रतापसागर तालाब की पाल सहित आसपास का पूरा क्षेत्र श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। नया दरवाजा हनुमान मंदिर एवं प्रतापसागर पाल के साथ ही सोनीजी की बाड़ी से बाबा बर्फानी की ओर आने वाले रास्तों पर श्रद्धालुओं का आना-जाना रहा। श्रद्धालुओं को क्रमबद्ध तरीके से दर्शन कराने के लिए लगे स्वयंसेवक बमुश्किल नियंत्रित करने में लगे रहे। हर कोई बाबा बर्फानी के दर्शनों के साथ उनका आशीर्वाद पाने की होड़ में लगा रहा।

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए उमड़ा श्रद्धा का ज्वार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.