bell-icon-header
नागौर

किराणा की दुकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख

शिम्भूपुरा. डीडवाना-कुचामन जिले के शिम्भूपुरा कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर स्थित किराणा की दुकान में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग में लाखों का नुकसान हो गया।

नागौरJun 10, 2024 / 05:03 pm

Ravindra Mishra

शिम्भूपुरा में किराणा की दुकान में लगी भीषण आग।

शिम्भूपुरा. डीडवाना-कुचामन जिले के शिम्भूपुरा कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर स्थित किराणा की दुकान में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग में लाखों का नुकसान हो गया।
जानकारी के अनुसार बस स्टैण्ड पर रूपवती पत्नी बजरंगलाल शर्मा किराणा की दुकान करती है।

सोमवार सुबह दुकान में रखे सामान से अचानक आग की लपटें निकलने लगी। कुछ ही देर में आग भीषण हो गई। आस-पास के ग्रामीणों ने पानी व मिट्टी डाल कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। पुलिस थाना मारोठ में सूचना दी। पुलिस बल व दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। पटवारी मुकेश कुमार ने पीड़ित परिवार और ग्रामीणों की सहायता से रिपोर्ट तैयार की। उन्होंने बताया कि आग में दुकान में रखा रहवासी घरेलू सामान, फैंसी सामान,किराणा सहित पूरा सामान जल कर राख हो गया। करीब साढ़े चार लाख रुपए का नुकसान होना बताया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की।

Hindi News / Nagaur / किराणा की दुकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.