नागौर

नवोदय एलुमनी सोसायटी कुचामन सिटी व राजस्थान पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

Oct 21, 2024 / 06:49 pm

चंद्रशेखर वर्मा

1/15
सुबह सवा 9 बजे नवोदय परिवार के दिवंगत गुरुजनों व साथियों को श्रद्धांजलि 
2/15
नागौर. नवोदय ऊर्जा सोसायटी के आह्वान पर रविवार को नवोदय एलुमनी सोसायटी कुचामन सिटी व राजस्थान पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में नागौर जिला मुयालय के टाउन हॉल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
3/15
 शिविर में हर कोई रक्तदान करने के लिए उत्साहित रहा। नवोदय परिवार के साथ अन्य लोगों ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।
4/15
सुबह सवा 9 बजे नवोदय परिवार के दिवंगत गुरुजनों व साथियों को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुए शिविर में शाम 4 बजे तक 304 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
5/15
 शिविर में एस जोधपुर, जेएलएन अस्पताल नागौर व लाइफ लाइन ब्लड बैंक की टीमों ने दिनभर अपनी सेवाएं देकर रक्त संग्रह किया।
6/15
शिविर में नागौर के साथ जयपुर, सीकर, अजमेर, कोटा, राजसमंद, जोधपुर, चूरू व बीकानेर से नवोदय के पूर्व विद्यार्थी पहुंचे। शहर के साथ आसपास के गांवों से भी बड़ी संया में ग्रामीण रक्तदान करने आए।
7/15
सोसायटी के अध्यक्ष एडवोकेट दीपक नेहरा व सचिव डॉ. मूलाराम जांगू के नेतृत्व में आयोजित शिविर में रक्तदाताओं को अतिथियों ने प्रमाण पत्र व बैग देकर समानित किया। 
8/15
अतिथि नागौर के अतिरिक्त जिला कलक्टर चपालाल जीनगर, कोटा के आबकारी अधिकारी भंवरलाल जीनगर, ऊर्जा सोसायटी के अध्यक्ष आनंद चौधरी, पूर्व अध्यक्ष भरतपाल शेखावत, कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. शंकरलाल जाखड़, मेहराम नंगवाड़िया, रामकरण चौधरी, कैलाश कासणिया, हनुमान चोयल आदि ने कार्यक्रम को संबोधित कर रक्तदान की महत्ता बताई 
9/15
नवोदय एलुमनी सोसायटी व राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य की सराहना की।
10/15
नागौर. शिविर में महिला शक्ति की भी पूरी उपस्थिति रही तथा शिविर में रक्तदान करती युवाओं की टीम।
11/15
इनका रहा विशेष सहयोगशिविर में नवोदय परिवार के साथ मिर्धा कॉलेज के एनसीसी प्रभारी डॉ. प्रेमसिंह बुगासरा व कांकरिया स्कूल के तुलछाराम गोदारा के नेतृत्व में एनसीसी केडेट्स ने पूरे दिन सेवाएं दी। भदवासी के सिंवर परिवार के 26 जनों ने एक साथ चुन्नीदेवी की स्मृति में रक्तदान किया। मूण्डवा बीसीएमएचओ डॉ. राजेश बुगासरा के नेतृत्व में मूण्डवा ब्लॉक के 30 से अधिक चिकित्साकर्मियों ने रक्तदान किया।
12/15
 जिला पटवार संघ व कामधेनु विद्यालय परिवार से दौलतराम सारण के नेतृत्व में 23 जनों ने रक्तदान किया।
13/15
आर्थिक सहयोग डॉ. बीएल बिशु ने वहन किया। डॉ. शंकरराम पूनिया ने परिवार के पांच सदस्यों के साथ रक्तदान किया। शिविर में समाजसेवी रामप्रकाश बिशु ने 27वीं बार रक्तदान किया। मंच संचालन प्रो. सुरेन्द्र कागट व उप प्राचार्य मनोज व्यास ने किया।
14/15
रक्तदान करते नागौर के एडीएम चंपालाल जीनगर।
15/15
हर कोई उत्साहित, शिविर में 304 यूनिट रक्तदान जयपुर, जोधपुर, राजसमंद, अजमेर, बीकानेर, चूरू, सीकर सहित प्रदेश के अन्य स्थानों से रक्तदान करने पहुंचे नवोदयन

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / नवोदय एलुमनी सोसायटी कुचामन सिटी व राजस्थान पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.