इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सुखराम खुडख़ुडिय़ा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें कोषाध्यक्ष भंवराराम धौलिया, सह कोषाध्यक्ष कंवराराम धौलिया, सदस्य हरिराम जाजड़ा, सरपंच शिवकरण धौलिया व ग्रामीण मौजूद रहे। निम्बड़ ने बताया कि नींव भराई में कठोर पत्थर काम लिया जा रहा है, जिसमें माणकपुर, भावण्डा, ताडावास, बैरावास व खोड़वा गांवों से अब तक 400 डम्पर लाए जा चुके हैं।