
51 dumpers of Tejaji temple arrived with stones, a fair atmosphere in the village
नागौर. लोक देवता वीर तेजाजी की जन्मस्थली खरनाल में पिछले करीब एक साल से चल रहे मंदिर पुनर्निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों का सहयोग मिल रहा है। मंदिर समिति के महासचिव भंवरलाल निम्बड़ ने बताया कि मंदिर के गर्भगृह की नींव भराई का काम पूरा हो गया है, लेकिन मंडप, कोरीडोर व मुख्य गेट की नींव भराई का काम चालू है। इसके लिए बुधवार को क्रेसर स्टोन के प्लांट माणकपुर, रियां सेठा, पावा, डेगाना, गगवाना, कोलिया व लोडसर से एक साथ 51 डम्पर पत्थर के खरनाल लाए गए। पत्थर से भरे डम्पर जब एक साथ खरनाल पहुंचे तो हाइवे पर लम्बी कतार लग गई। ग्रामीणों ने भी उनके स्वागत में डीजे पर तेजाजी के गाने बजाकर स्वागत किया। एकबारगी गांव में मेले सा माहौल हो गया।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सुखराम खुडख़ुडिय़ा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें कोषाध्यक्ष भंवराराम धौलिया, सह कोषाध्यक्ष कंवराराम धौलिया, सदस्य हरिराम जाजड़ा, सरपंच शिवकरण धौलिया व ग्रामीण मौजूद रहे। निम्बड़ ने बताया कि नींव भराई में कठोर पत्थर काम लिया जा रहा है, जिसमें माणकपुर, भावण्डा, ताडावास, बैरावास व खोड़वा गांवों से अब तक 400 डम्पर लाए जा चुके हैं।
Published on:
19 Aug 2023 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
