scriptतेजाजी मंदिर के 51 डम्पर पत्थर लेकर पहुंचे, गांव में मेले-सा माहौल, देखिए वीडियो | 51 dumpers of Tejaji temple arrived with stones | Patrika News
नागौर

तेजाजी मंदिर के 51 डम्पर पत्थर लेकर पहुंचे, गांव में मेले-सा माहौल, देखिए वीडियो

खरनाल में वीर तेजाजी के मंदिर पुनर्निर्माण का कार्य जोरों पर

नागौरAug 19, 2023 / 01:03 pm

shyam choudhary

51 dumpers of Tejaji temple arrived with stones, a fair atmosphere in the village

51 dumpers of Tejaji temple arrived with stones, a fair atmosphere in the village

नागौर. लोक देवता वीर तेजाजी की जन्मस्थली खरनाल में पिछले करीब एक साल से चल रहे मंदिर पुनर्निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों का सहयोग मिल रहा है। मंदिर समिति के महासचिव भंवरलाल निम्बड़ ने बताया कि मंदिर के गर्भगृह की नींव भराई का काम पूरा हो गया है, लेकिन मंडप, कोरीडोर व मुख्य गेट की नींव भराई का काम चालू है। इसके लिए बुधवार को क्रेसर स्टोन के प्लांट माणकपुर, रियां सेठा, पावा, डेगाना, गगवाना, कोलिया व लोडसर से एक साथ 51 डम्पर पत्थर के खरनाल लाए गए। पत्थर से भरे डम्पर जब एक साथ खरनाल पहुंचे तो हाइवे पर लम्बी कतार लग गई। ग्रामीणों ने भी उनके स्वागत में डीजे पर तेजाजी के गाने बजाकर स्वागत किया। एकबारगी गांव में मेले सा माहौल हो गया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8nc4q8

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सुखराम खुडख़ुडिय़ा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें कोषाध्यक्ष भंवराराम धौलिया, सह कोषाध्यक्ष कंवराराम धौलिया, सदस्य हरिराम जाजड़ा, सरपंच शिवकरण धौलिया व ग्रामीण मौजूद रहे। निम्बड़ ने बताया कि नींव भराई में कठोर पत्थर काम लिया जा रहा है, जिसमें माणकपुर, भावण्डा, ताडावास, बैरावास व खोड़वा गांवों से अब तक 400 डम्पर लाए जा चुके हैं।

Hindi News / Nagaur / तेजाजी मंदिर के 51 डम्पर पत्थर लेकर पहुंचे, गांव में मेले-सा माहौल, देखिए वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो