scriptVideo घर घर नहरी पानी पहुंचाने के लिए जायल में 5 करोड़ की योजना शुरू – विधायक डॉ. मंजू बाघमार | 5 crore plan to start Jail at home to bring home the water - MLA Dr. M | Patrika News
नागौर

Video घर घर नहरी पानी पहुंचाने के लिए जायल में 5 करोड़ की योजना शुरू – विधायक डॉ. मंजू बाघमार

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरOct 05, 2018 / 02:36 pm

Pratap Singh Soni

Jayal News

जायल. उच्च जलाशय योजना का शुभारंभ भूमि पूजन के दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करती विधायक डॉ.मंजू बाघमार।

जायल (नागौर) जायल कस्बे में नहरी पानी सप्लाई के लिए 496.67 लाख की उच्च जलाशय योजना का शुभारंभ भूमि पूजन के साथ हुआ, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन करते हुए विधायक डॉ. मंजू बाघमार ने कहा कि हम पत्थर लगाने में नहीं कार्य करने में विश्वास करते हैं, जायल क्षेत्र के 120 गांवों तक 3 हजार करोड़ की लागत से नहरी पानी पहुंचाने का कार्य पूर्ण हो चुका है वहीं जायल कस्बे में घर घर जल सप्लाई की योजना शुरू हो चुकी है, उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की एमएनपी योजना के तहत जायल में जल सप्लाई के लिये आरसीसी उच्च जलाशय व पाईप लाईन कार्य के लिए 496.67 लाख के कार्य शुरु हो चुके है, इस योजना के तहत 2 लाख क्षमता का आरसीसी सीडब्ल्यूआर , 5 लाख क्षमता का आरसीसी इएसआर, 1.5 किमी डीआई पाईप लाईन व 66 किमी एचडीपीई पाईप लाईन बिछाई जायेगी, सरपंच सुनीता खटीक, उप सरपंच जतिन रिणवां, नहरी परियोजना के अधिशासी अभियन्ता मोहनलाल कड़ेला सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Nagaur / Video घर घर नहरी पानी पहुंचाने के लिए जायल में 5 करोड़ की योजना शुरू – विधायक डॉ. मंजू बाघमार

ट्रेंडिंग वीडियो