जायल (नागौर). पुलिस ने 30 कार्टन अवैध देशी शराब सहित कार जब्त की है। सीआई खेमाराम बिजारणियां ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ की ओर से अवैध शराब व मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीना व पुलिस उप अधीक्षक हजारीराम चौहान के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। जायल से नोखा जौधा की ओर आ रही कार में अवैध शराब परिवहन संबधी सूचना मिलने के बाद हैड कॉस्टेबल भगवतीप्रसाद के नेतृत्व में टीम ने नाकाबंदी कर गाड़ी को रूकवाने का प्रयास किया तो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर चाबी लेकर मौके से फरार हो गया। तलाशी के दौरान कार में 15 कार्टन अवैध देशी शराब जीएसएम व 15 कार्टन अवैध देशी शराब ढ़ोला मारू बरामद हुई। पुलिस ने शराब व कार जब्त कर ली है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।