17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाते 3 गिरफ्तार

कुचामनसिटी. पुलिस थाना कुचामन ने क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने के मामले में कार्रवाई करते हुए 3 जनों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
nagaur nagaur news

कुचामनसिटी. सट्टा लगाने के जुर्म में गिरफ्तार आरोपी व जब्त सामान।

14 मोबाइल, 4 चार्जर, 8 लीड, 1 लेपटॉप, 1 रिकॉडर, 1 वाईफाई मोडेम के साथ अन्य सामन किया जब्त

कुचामनसिटी. पुलिस थाना कुचामन ने क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने के मामले में कार्रवाई करते हुए 3 जनों को गिरफ्तार किया है। एएसपी नेमीचंद खारिया ने बताया कि कुचामन सीआई सतपाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की देर रात्रि डीडवाना रोड पर कार्रवाई की। जहां से पुलिस ने जगदीश, घनश्याम व जितेन्द्र को गिरफ्तार किया। सीआई ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आरोपियों से 14 मोबाइल, 4 चार्जर, 8 लीड,1 लेपटॉप, एक रिकॉडर, 1 वाईफाई मोडेम, बिजली का बोर्ड जब्त किया। सीआई सिंह ने बताया कि जब्त लेपटॉप को खंगालने पर उसमें लेनदेन की 89 एन्ट्रियां मिली। जिनमें करीब 35 लाख 40 हजार 320 रुपए की हार-जीत के दांव का हिसाब सामने आया। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को गुजरात टाइटंस व पंजाब किंग्स के बीच में आईपीएल के मैच पर ये सट्टे की लगाईवाली व खाईवाली कर क्रिकेट सट्टा की बुकी कर रहे थे। गौरतलब है कि शहर में कई पिछले कई सालों से सट्टे का कार्य किया जा रहा था।