नागौर

ट्रकों की भिड़न्त में 2 चालक जिंदा जले

Dec 19, 2024 / 06:17 pm

चंद्रशेखर वर्मा

1/7
नागौर में बीकानेर हाइवे पर हादसा : दुर्घटना में दोनों चालकों के शव हुए राखकंटेनर व ट्रेलर में भिड़न्त के बाद लगी आग, 2 चालक जिंदा जले, शिनात में हुई परेशानीट्रकों की भिड़न्त में एक ट्रक के खलासी की मौत, चालक गभीर घायल
2/7
मरने वाले दोनों चालक बीकानेर व भीलवाड़ा जिले के
शव बुरी तरह जलने से शिनात में हुई मशक्कत
3/7
नागौर. नागौर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग -58 पर बाराणी गांव के पास मंगलवार अलसुबह कंटेनर व ट्रेलर के बीच हुई जोरदार भिडंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह चकना चूर हो गए। दोनों वाहनों के चालक केबिन में फंस गए। वाहनों में आग लगने से दोनों चालक जिंदा जल गए।
4/7
पुलिस ने जले हुए शव निकालकर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए। शाम को नागौर पहुंचे परिजनों ने शवों की शिनात की। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए।
5/7
कंटेनर में मिर्च व ट्रेलर में भरी थी ईंटें : सदर थाने के एसआई राहुल कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान बीकानेर के पांचू थाना क्षेत्र के जांगलु निवासी हंसराज (40) पुत्र सहीराम सिहाग एवं शाहपुरा के जहाजपुर तहसील क्षेत्र के बिलड़ी निवासी प्रेमाराज (45) पुत्र रामलाल जाट के रूप में हुई। ट्रेलर में ईंटें भरी हुई थी, जिसे हंसराज सिहाग बीकानेर से नागौर की तरफ ला रहा था। कंटेनर में मिर्च भरी हुई थी, जिसे प्रेमाराज जाट चला रहा था। कंटेनर नागौर से बीकानेर की तरफ जा रहा था। दुर्घटना गोगेलाव व बाराणी के बीच हुई।
6/7
वाहन नबरों के आधार पर सपर्कदुर्घटना के बाद वाहनों में आग लगने पर बाराणी के ग्रामीण टेंकर लेकर मौके पर पहुंचे और सदर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने दमकल व ग्रामीणों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी विकराल हो गई कि दो घंटे की मशक्कत के बाद सुबह करीब सवा आठ बजे आग पर काबू पाया जा सका। दोनों के चालक पूरी तरह जलने से शिनात करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने वाहनों के नबरों के आधार पर मालिकों का पता करके वाहन चालकों की पहचान की।
7/7
पुलिस ने जले हुए शव निकालकर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए। शाम को नागौर पहुंचे परिजनों ने शवों की शिनात की। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए।

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / ट्रकों की भिड़न्त में 2 चालक जिंदा जले

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.