यह भी पढ़ें
अखिलेश यादव को एक और झटका शिवपाल यादव ने घोषित किए सेक्युलर मोर्चा के मंडल प्रभारी, यहां देखें पूरी लिस्ट शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक समान विचारधारा वाले जितने भी दल हैं, जितने भी उपेक्षित लोग हैं। जिन्हें कहीं भी सम्मान नहीं मिल रहा है। उन सबको हमने इकठ्ठा किया है। अब तक लगभग 40 दल हमसे मिल भी चुके हैं। हमने तो नेताजी को चुनाव लड़ने का न्योता दिया था वे आना चाहे तो ठीक है। वर्ना हम तो अपना काम कर ही रहे हैं। पार्टी के कार्यक्रम भी लग चुके हैं। हमने फिर 13 तारीख में 40 दलों की बैठक बुलाई है। जिन 40 दलों से हमारी बात हुई है वो हमारा सम्मान भी करेंगे और हमारे साथ भी रहेंगे।
यह भी पढ़ें
मुलायम सिंह यादव ने कर दी ऐसी अपील कि शिवपाल यादव के अरमानों पर फिर गया पानी यह भी देखें-सपा नेता रामगोपाल यादव के सामने ये हो सकते हैं शिवपाल यादव के सेक्युलर मोर्चा से प्रत्याशीआपको बता दे कि समाजवादी पार्टी के बागी नेता शिवपाल सिंह यादव लगातार अपने संगठन को मजबूत करने के लिए दौरे कर रहे हैं। उनका विशेष फोकस पश्चिमी यूपी पर है। उनके संगठन समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की 30 अगस्त को पहली रैली भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना कस्बे में हुई थी। जिसको राष्ट्रीय एकता सम्मेलन का नाम दिया गया था। इस रैली में कांग्रेस नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन के अलावा कई मुस्लिम नेता भी शामिल हुए थे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिवपाल यादव ने यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। शिवपाल यादव सेक्युलर मोर्चा के संगठन में विस्तार करते हुए अब तक यूपी के 17 मंडलों में से 14 में अपने मंडल प्रभारियों की घोषणा कर चुके हैं।