scriptयुवक ने दी धर्म परिवर्तन की चेतावनी, बीजेपी नेता पर उत्पीड़न का आराेप | Youth warns of conversion, condemns harassment on BJP leader | Patrika News
मुजफ्फरनगर

युवक ने दी धर्म परिवर्तन की चेतावनी, बीजेपी नेता पर उत्पीड़न का आराेप

Highlights
मुजफ्फरनगर के युवक का आराेप खुद काे बीजेपी का नेता बताने वाले व्यक्ति ने पीटा, अब पुलिस भी नहीं कर रही कार्रवाई।
 

मुजफ्फरनगरJun 12, 2020 / 07:00 pm

shivmani tyagi

muzaffarnagar.jpg

muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर। जिले में अभी तक पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते रहे हैं लेकिन नया मामला बीजेपी नेता ( bjp leader ) पर उत्पीड़न के आराेपाें का है। शाहपुर क्षेत्र के एक युवक ने खुद काे भाजपा के एक मंडल प्रभारी पर उत्पीड़न का आराेप लगाते हुए धर्म परिवर्तन की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें

चिंताजनक: कोरोना कर्मवीर भी आए संक्रमण की चपेट में, 123 पहुंची मरीजों की संख्या



आराेपाें के अनुसार युवक के साथ बीजेपी नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक के साथ मारपीट की। आराेप यह भी है कि, जब पीड़ित इस पूरे मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचा ताे पुलिस ने आराेपी के खिलाफ मामला लिखने के बजाय पीड़ित काे ही थाने से डांटकर भगा दिया। चार दिन तक पीड़ित पुलिस की चाैखट के चक्कर लगाता रहा लेकिन उसकी काेई सुनवाई नहीं हुई। जब पीड़ित काे पुलिस से इंसाफ मिलने की उम्मीद नहीं रही ताे उसने अब धर्म परिवर्तन की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें

Meerut: कोरोना से तीन और लोगों की मौत, अब तक 45 की गई जान

मामला थाना शाहपुर क्षेत्र का है। गांव छाेटा चांदपुर के रहने प्रवीण कुमार बड़ा चांदपुर के रहने वाले एक बीजेपी नेता पर उत्पीड़न का आाेप लगाया है। पीड़ित का आराेप है कि ताैल केंद्र पर गन्ना लेकर जा रहा था। इसी दाैरान खुद काे बीजेपी नेता बताने वाले बड़ा चांदपुर के युवक ने अपने चार-पांच दाेस्ताें के साथ मिलकर उसे पीट दिया। इतना ही नहीं अब उसे जाान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि पुलिस थाने में अब सुनवाई नहीं हाे रही इसलिए वह धर्म परिवर्तन करना चाहता है।

Hindi News / Muzaffarnagar / युवक ने दी धर्म परिवर्तन की चेतावनी, बीजेपी नेता पर उत्पीड़न का आराेप

ट्रेंडिंग वीडियो