मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर में मिले मंदिर पर हुआ यज्ञ, सालों बाद गूंजे मंत्र, मुस्लिम समुदाय ने की पुष्प वर्षा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक शिव मंदिर मिला है। इस मंदिर में सोमवार को पूजा-अर्चना और यज्ञ किया गया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी यज्ञ में भाग लिया और पुष्प वर्षा भी की।

मुजफ्फरनगरDec 23, 2024 / 05:09 pm

Prateek Pandey

मुजफ्फरनगर के पुलिस के क्षेत्राधिकारी व्योम बिंदल ने बताया कि आज यहां पर पूजा का एक कार्यक्रम रखा गया था जो शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इसमें पुलिस और स्थानीय लोगों का आपसी सहयोग भी रहा।

पलायन करने के बाद बंद हो गई थी पूजा

महंत स्वामी यशवीर ने दावा किया कि यह शिव मंदिर उनका है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर जिले में इस स्थान पर पहले हिन्दू रहते थे। वे पलायन कर गए। फिर यहां 35 वर्षों से पूजा बंद हो गई थी। इस मंदिर को हवन के माध्यम से जागृत किया गया है। अब पूजा शुरू रहेगी। उन्होंने कहा, “यहां के मुस्लिम समाज के लोग हमारे भाई-बहन हैं। उनके पूर्वज हिंदू ही थे। शिव मंदिर इनके पूर्वजों का था। इसी कारण यह पुष्प वर्षा की गई है। जब इनको कोई जिहादी आकर भड़काते हैं तो ये लोग हिंदुओं पर चाकू-छुरा और गोली बरसा देते हैं।”
यह भी पढ़ें

‘बाबा साहब को लेकर ज्ञान न दें…’, मायावती के प्रदर्शन के ऐलान पर भड़के केशव प्रसाद मौर्य

मंदिर को लेकर क्या कहते हैं स्थानीय निवासी?

उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के बाद दो दिन में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी। स्थानीय निवासियों ने कहा कि यहां बहुत पुराना और जर्जर मंदिर था जो आबाद हो रहा है। पहले यहां पर आबादी कम थी। यहां पर हिंदू समाज ने इस मंदिर को बनाया। यहां आबादी बढ़ती गई। हिंदू अपनी मर्जी से यहां से गए हैं। अपने धार्मिक स्थल पर अपना काम हो रहा है। फूलों की वर्षा हो रही है। भाईचारा बना है। अच्छी बात है।
यह भी पढ़ें

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बदलेगा उत्तर प्रदेश का मौसम, इन जिलों में जारी हुआ सर्दी और बारिश का अलर्ट

मुजफ्फरनगर के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहनलाल लद्दावाला मोहल्ले में कई साल पहले इस शिव मंदिर की स्थापना की गई थी। उस समय ये क्षेत्र हिंदू बाहुल्य हुआ करते थे। लेकिन धीरे-धीरे मुस्लिम आबादी बढ़ने के बाद हिंदू समाज के लोग यहां से पलायन कर गए और यह मंदिर काफी जीर्ण हो गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Muzaffarnagar / मुजफ्फरनगर में मिले मंदिर पर हुआ यज्ञ, सालों बाद गूंजे मंत्र, मुस्लिम समुदाय ने की पुष्प वर्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.