यह भी पढ़ें
ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की दुकानें खुलते ही पहुंच गए शहर के लोग भी, लंबी लाइनें लगने पर बिगड़ी स्थिति इस क्रम में मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार से शराब की दुकान खोलने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा दे दी गई। जिसके बाद ठेके खुलते ही सुबह से ही जगह-जगह लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि इस बीच जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों द्वारा लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन भी कराया जा रहा है। दुकानों के सामने एक-एक मीटर की दूरी पर सफेद गोले बनाए गए हैं। जिनमें खड़े होकर ही लोगों को लाइन लगानी होगी। यह भी पढ़ें
गाजियाबाद में टैक्सी व कार चलाने की मिली छूट, इस मोबाइल नंबर पर मिलेगी अनुमति इन इलाकों में दुकान खुलने की अनुमति कमिश्नर संजय कुमार ने बताया कि एक्साइज की दुकाने खोलने का आदेश शासन द्वारा किया गया है। सहारनपुर मंडल में सिर्फ वहीं शराब की दुकानें खुल सकेंगी जो हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जॉन में नहीं आती हैं। दुकानों को खोलने के लिए कुछ शर्ते हैं और शर्तों का विवरण भी हर दुकान के सामने लिखा जाएगा। इसमें मिनिमम सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करना, एक व्यक्ति कितनी बोतल कितनी सामग्री खरीद सकता है और ओवररेटिंग ना हो उसके बारे में भी तमाम बातों को लेकर एक सूचना पेटिका लगाई गई है। यह भी पढ़ें : यूपी के इस शहर में लॉकडाउन के बावजूद एक ही दिन में इतने करोड़ की शराब डकार गए पियक्कड़ एक आदमी खरीद सकता है इतनी बोतल जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में मंगलवार से शराब की दुकानें खोलने की अनमुति दे दी गई। हॉटस्पॉट व कंटेनमेंट जॉन में दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने बताया कि शासनादेश के अनुसार एक व्यक्ति 1 बार मे सिर्फ शराब की 1 बोतल, 2 अद्धा (हाफ), 3 पव्वा या बीयर की 2 बोतल, बीयर की 3 कैन ही खरीद सकता है। सभी शराब की दुकानों को निर्देशित किया गया है कि इससे अधिक किसी को न दें। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।