मुजफ्फरनगर

बे-मौसम बारिश और ओलावृष्टि से फिर हुआ ठंड का अहसास, किसानों को हुआ भारी नुकसान

Highlights:
-2 दिनों से हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से जन जीवन प्रभावित हो रहा है
-बारिश के साथ चली तेज हवा और आंधी से एक बार फिर ठंड का अहसास हो गया है
-मौसम ने करवट बदली और तेज हवा व गरज के साथ झमाझम बारिश हुई

मुजफ्फरनगरMar 07, 2020 / 04:57 pm

Rahul Chauhan

मुजफ्फरनगर। उत्तर भारत में हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से जहां फिर से ठंड का अहसास हो रहा है तो वहीं बारिश के साथ चली तेज हवाओं की वजह से किसानों की गेंहू और सरसों की फसल जमीन पर लेट गई। जिस कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं इसके बाद जिला प्रशासन किसानों के नुकसान के आंकलन में जुट गया है।
यह भी पढ़ें

होली से लगातार 3 दिन होगी झमाझम बारिश, जानिये कब से शुरू होगी गर्मी

दरअसल, उत्तर भारत में पिछले 2 दिनों से हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से जन जीवन तो प्रभावित हो ही रहा है। लकेिन, बारिश के साथ चली तेज हवा और आंधी की वजह से एक बार फिर ठंड का अहसास हो गया है। मुजफ़्फरनगर की बात करें तो यहां गुरुवार की शाम से मौसम ने करवट बदली और तेज हवा व गरज के साथ झमाझम बारिश हुई। इसके बाद मौसम में ठंडक घुल गई।
यह भी पढ़ें

अलर्ट के बावजूद खुली पुलिस की पोल, चीनी मिल मालिक से लूट के बाद मारी गोली

मौसम विभाग ने शुक्रवार सुबह से ही मौसम में तेजी से बदलाव होने की संभावना जताई गई थी। शुक्रवार देर रात ही मौसम का मिजाज बदल गया और रह-रहकर बूंदाबांदी चलती रही। शुक्रवार को हुई अत्यधिक बारिश और जल भराव के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त रहा। शनिवार को भी जनपद के कई स्थानों पर हल्की बूंदा बांदी और तेज हवा की वजह से एक बार फिर ठंड बढ़ गयी।

Hindi News / Muzaffarnagar / बे-मौसम बारिश और ओलावृष्टि से फिर हुआ ठंड का अहसास, किसानों को हुआ भारी नुकसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.