मुजफ्फरनगर

यूपी के इस जिले में बदमाशों की गोली से सिपाही घायल, एनकाउंटर में 25 हजार के इनामी को भी लगी गोली

मुजफ्फरनगर के मीरापुर थाना क्षेत्र में रात को हुई पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

मुजफ्फरनगरOct 04, 2018 / 12:55 pm

sharad asthana

यूपी के इस जिले में बदमाशों की गोली से सिपाही घायल, एनकाउंटर में 25 हजार के इनामी को भी लगी गोली

मुजफ्फरनगर। जनपद में बुधवार देर रात पुलिस और बदमाशों की बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें बाइक सवार 25 हजार के इनामी बदमाश को गोली लगी है। पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी। इसमें बदमाशों की गोली लगने से सिपाही प्रवीण कसाना घायल हो गया। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में बाइक सवार बदमाश आस मोहम्मद भी घायल हो गया। उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगलों के रास्ते से फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने घंटों जंगलों मेंं कांबिंग की मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस नेेेे पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है।
देखें वीडियो: यूपी पुलिस के दरोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल

मुखबिर से मिली थी सूचना

मामला थाना मीरापुर थाना क्षेत्र का है। वहां बुधवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक सवार कुछ बदमाश अापराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी के लिए मीरापुर ककरौली मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्ध लोगों को रुकने का इशारा किया। इस पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने कर प्रयास किया। इसमें कांस्टेबल प्रवीण कसाना बदमाशों की गोली लगने से घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में 25 हजार का इनामी बदमाश आस मोहम्मद भी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें

Update: मेरठ के ऊपर एयरक्राफ्ट था प्रैक्टिस के दौरान ‘लो फ्लार्इ जोन’ में, इसमें से गिरे गोले फटने से गनीमत रही…

25 हजार रुपये का इनाम था घोषित

पुलिस ने घायलों को जानसठ प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती कराया है। इस बारे में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया की पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का है। वह मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाने से वांछित था। उस पर 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। आस मोहम्मद लूट व हत्या की कोशिश जैसे आधा दर्जन मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें

योगी राज में भी पलायन को मजबूर परिवार, घर के बाहर लिखा ‘यह मकान बिकाऊ है’, कहा-यूपी पुलिस से उठा विश्वास

Hindi News / Muzaffarnagar / यूपी के इस जिले में बदमाशों की गोली से सिपाही घायल, एनकाउंटर में 25 हजार के इनामी को भी लगी गोली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.