मुजफ्फरनगर

UP Police : रेप का झूठा मुकदमा लिखवाने वाली महिला साथियों संग गिरफ्तार

UP Police : रेप के मामले की जांच करते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस को लगा कि मामला फर्जी है तो मुकदमा लिखाने वाली महिला को ही आरोपी बना दिया।

मुजफ्फरनगरDec 01, 2024 / 10:16 pm

Shivmani Tyagi

पूरे मामले की जानकारी देते एसपी सिटी और पुलिस हिरासत में महिला और उसके साथी

UP Police : मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो लोगों को झूठे रेप केस में फंसाकर उन्हे ब्लैकमेल करते थे। पहले तो पुलिस ने महिला की तहरीर पर रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन जब जांच शुरू हुई तो बयान और तथ्य अलग-अलग सामने आए। इस पर पुलिस को शक हुआ और गहनता से जांच करने पर पता चला कि महिला ने मुकदमा षडयंत्र के तहत लिखवाया है। अब पुलिस ने वादिया और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है।
पूरे मामले की जानकारी देते एसपी सिटी मुजफ्फरनगर

तीन लाख रुपये में तय हुई थी डील

पुलिस पूछताछ में ये बात सामने आई है कि इस मामले में फर्जी रेप केस के आरोपियों को जेल भिजवाने के नाम पर तीन लाख रुपये में डील तय हुई थी। मुकदमा लिखवाने वाली महिला ने बताया कि एक पार्टी ने उसे एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाने के लिए तीन लाख रुपये का ऑफर दिया था। अगर सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से होता तो इस काम के तीन लाख रुपये मिलते। इससे पहले ही पुलिस को शक हो गया और सारा मामला उल्टा पड़ गया। अब पुलिस ने इस मामले की पूरी जांच को ही पलट दिया है। पुलिस कि नई जांच के बाद अब शिकारी यहां खुद ही शिकार हो गया है।
यह भी पढ़ें

UP Crime : शामली में चार बदमाशों ने लूटी बाइक, जिस कार से आए थे वो भी देनी पड़ी

संबंधित विषय:

Hindi News / Muzaffarnagar / UP Police : रेप का झूठा मुकदमा लिखवाने वाली महिला साथियों संग गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.