यह भी पढ़ें- सर्दी से बचने के लिए रात को मां-बेटे ने जलाई अंगीठी, सुबह कमरे में पहुंचे परिजन तो मचा हाहाकार दरअसल, एक महिला गृह कलह के चलते सोमवार को आत्महत्या करने के इरादे से गंगनहर में कूद गई थी। जैसे ही पुलिस को महिला के नहर में कूदने की सूचना मिली तो थाना रतनपुरी में तैनात पुलिस कांस्टेबल सतबीर ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए नहर में छलांग लगा दी और नहर के ठंडे पानी में कई मीटर गोते लगाकर महिला को सही सलामत नहर से बाहर निकाल लिया। इस पूरी घटना को एक ग्रामीण ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
यह भी पढ़ें- मौलाना अरशद मदनी की भाजपा सरकार को चेतावनी, बोले- एक नहीं, 50 कानून बना लो, लेकिन मुसलमान शरीयत से चलेगा महिला ने पूछताछ में अपना नाम अम्मतुल रहमान पत्नी यूसुफ अली, निवासी गांव कल्याणपुर बताया। पुलिस ने महिला के परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद परिजन भी गंगनहर पर पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने महिला को बचाने के लिए सिपाही का शुक्रिया अदा किया। पुलिस कांस्टेबल के इस जज्बे को देखकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने जांबाज सिपाही को 5 हजार रुपये का ईनाम देते हुए बधाई दी है। वहीं जांबाज सिपाही सतबीर का कहना है की मैंने अपना कर्तव्य निभाया है।