मुठभेड़ के दौरान सिपाही अमित तोमर भी बदमाश की गोली लगने से घायल हो गया। जहां से पुलिस ने घायल बदमाश व सिपाही को भवन सीएचसी में भर्ती कराया है। जहाँ पर उन्हें उपचार दिया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने फरार बदमाश की तलाश में जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया, 2 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बदमाश को भी पुलिस ने जंगल से गिरफ्तार कर लिया और पकड़े गए बदमाश को थाने ले आयी। पकड़े गए दूसरे बदमाश का नाम शहजाद बताया जा रहा है। जो जनपद सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र के गाँव कुंडा कला का निवासी है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से 10 लाख रुपए की नगदी, दो बाइक व भारी मात्रा में अवैध असलहा भी बरामद हुआ है। फिलहाल, पुलिस बरामद माल व पकड़े गए बदमाश को थाने ले आयी। जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस पकड़े गए दोनों बदमाशों के आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गयी है। एसपी शामली दिनेश कुमार का कहना है कि बदमाशों के कब्जे से मिले 10 लाख रुपए की नगदी के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। आखिर इतना बड़ी रकम कहां से कहां ले जाया जा रहा था । इतनी मोटी रकम का क्या करना था और कौन-कौन लोग इस वारदात में संलिप्त है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।