प्रेमिका चुपचाप मिलने पहुंची प्रेमी से और अस्पताल पहुंच गया युवक शामली में मारा गया 50 हजार का इनामी शनिवार रात को शामली में झिंझाना पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश अफसर को मुठभेड़ के बाद मार गिराया। मारा गया बदमाश मुकीम काला गैंग का बदमाश था। वह शनिवार को जिला पंचायत सदस्य के भाई से रंगदारी वसूल कर वापस जा रहा था।
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद पुलिस ने एक ही रात में किए तीन एनकाउंटर, चार बदमाश घायल- देखें वीडियो उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर के नाम पर दरोगा ने जिम संचालक को मारी गोली, हालत गंभीर
मुकीम काला गैंग का सदस्य था अकबर शामली में आतंक का पर्याय बने मुकीम काला गैंग के बदमाश अकबर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मार गिराया। पुलिस के मुताबिक, वह रंगदारी वसूल कर जा रहा था। उसके पास से भारी मात्रा में असलाह और कारतूस के साथ वसूली गई रकम भी बरामद हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने झिंझाना-ऊन मार्ग पर बदमाशों को घेर लिया था। इस पर बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल के रास्ते भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया और जवाबी फायरिंग की। इसमें 50 हजार का इनामी बदमाश अकबर को मार गिराया गया, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
सांसद हुकुम सिंह: जवाहर लाल नेहरू के आह्वान पर किया था यह काम , पाकिस्तानियों को चटा दी थी धूल बड़ी खबर : कैराना से सांसद हुकुम सिंह का निधन, नोएडा के अस्पताल में ली अंतिम सांस
अकबर पर दर्ज थे 10 से ज्यादा गंभीर मामले एसपी डाॅ. अजयपाल शर्मा के मुताबिक, मुठभेड़ में मारे गए बदमाश पर लूट, हत्या व डकैती समेत पुलिस टीम पर फायरिंग करने जैसे 10 से भी ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं। वह एक लाख के इनामी बदमाश रहे मुकीम काला के गैंग का बदमाश था। बदमाश के पास से दो विदेशी पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस व लूटी गई रकम भी बरामद हुई है।