पशुशाला और ट्यूबवैल पर रहती थी नजर
मुजफ्फरनगर पुलिस ने इस गैंग के पकड़े हुए सदस्यों से पूछताछ की तो इन्होने बताया कि, ”मुख्य रूप से हम लोग, भैंस चोरी करते हैं। अगर किसी दिन भैंस नहीं मिलती तो ट्यूबवैल से एलटी लाइन को चोरी करते हैं” यानी साफ है कि इस गैंग के सदस्य बेहद शातिर हैं। ये चलती लाइन से बिजली के तार भी काट लेते हैं और फिर उन्हे पिकअप में भरकर बेच देते हैं। पुलिस ने इन्हे साधारण चेकिंग के दौरान पकड़ने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि साधारण चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पिकअप को रुकने का इशारा किया गया तो चालक ने उसे भगा लिया। इस तरह शक होने पर इन लोगों को पकड़ लिया गया। यह भी पढ़ें