मुजफ्फरनगर

योगी के इस कैबिनेट मंत्री ने राम मंदिर पर दिया चौंकाने वाला बयान

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि राम मंदिर श्रद्धा और आस्था का विषय है, राम मंदिर अयोध्या में ही बनना चाहिए।

मुजफ्फरनगरNov 03, 2018 / 07:07 pm

Iftekhar

योगी के इस कैबिनेट मंत्री ने राम मंदिर पर दिया चौंकाने वाला बयान

शामली। 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शामली पहुंचे भाजपा के कैबिनेट कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने राम मंदिर मुद्दे पर शनिवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर श्रद्धा और आस्था का विषय है। राम मंदिर अयोध्या में ही बनना चाहिए। कैराना लोकसभा सीट पर आगामी 2019 के चुनाव को लेकर प्रभारी बनाए गए उत्तर प्रदेश के कृषि कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शामली में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कैराना लोकसभा सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को विभिन्न मंत्र भी दिए।

यह भी पढ़ें
चुनाव से पहले भाजपा को लगा बड़ा झटका, यहां पार्टी नेताओं में सिरफुटव्वल से बढ़ेंगी मुश्किमलें

बैठक समाप्त होने के बाद उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान जब राम मंदिर मुद्दे पर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा भारतीय जनता पार्टी के लिए राजनैतिक मुद्दा नहीं है। अयोध्या राम मंदिर भारत के लोगों के लिए श्रद्धा और आस्था का विषय है। भाजपा ने जिस पर बल दिया है कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए। आपको बता दें कि इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न नेताओं की ओर से राम मंदिर निर्माण मुद्दे को लेकर के तमाम तरह की बयानबाजियां की जाती रही है। भाजपा के राम मंदिर निर्माण मुद्दे से पूरी तरह से सियासत गरमा चुकी है।

 

 

 

Hindi News / Muzaffarnagar / योगी के इस कैबिनेट मंत्री ने राम मंदिर पर दिया चौंकाने वाला बयान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.