बैठक समाप्त होने के बाद उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान जब राम मंदिर मुद्दे पर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा भारतीय जनता पार्टी के लिए राजनैतिक मुद्दा नहीं है। अयोध्या राम मंदिर भारत के लोगों के लिए श्रद्धा और आस्था का विषय है। भाजपा ने जिस पर बल दिया है कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए। आपको बता दें कि इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न नेताओं की ओर से राम मंदिर निर्माण मुद्दे को लेकर के तमाम तरह की बयानबाजियां की जाती रही है। भाजपा के राम मंदिर निर्माण मुद्दे से पूरी तरह से सियासत गरमा चुकी है।