मुजफ्फरनगर

BJP विधायक का वीडियो वायरल, बोले- आम आदमी के लिए खतरा बन गई है किसान यूनियन

सिसौली में भाजपा विधायक की गाड़ी पर हुआ था हमला। वायरल वीडियो करीब दो माह पहले का बताया जा रहा है।

मुजफ्फरनगरAug 17, 2021 / 05:09 pm

Rahul Chauhan

मुज़फ्फरनगर। सिसौली में बुढ़ाना विधानसभा सीट से भाजपा विधायक उमेश मलिक की गाड़ी पर हमला पथराव और काला तेल डालने का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक और यह मामला सिसौली में हो रही भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में भी गर्माहट पर है तो वहीं मलिक गठवाला खाप के गांव खरड में भी पंचायत चल रही है। ऐसे में भाजपा विधायक उमेश मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक खतरे को भांपते हुए भारतीय किसान यूनियन पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने सपा पर साधा निशाना, कहा- अखिलेश सरकार को केवल मुर्दों की थी चिंता

दरअसल, वीडियो में भाजपा विधायक बता रहे हैं कि आज जनपद में सज्जन परिवारों का निकलना मुश्किल हो गया है। यूनियन के आदमी कब किसके साथ बदतमीज़ी कर दें, कब किसी की गाड़ी तोड़ दें, कब किसी की औरत को छेड़ दें, कब किसी की बहन को छेड़ दें, कुछ पता नहीं। जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो दो महीने पहले का बताया जा रहा है। वहीं 14 अगस्त को सिसोली में उस समय भाजपा विधायक पर भाकियू द्वारा हमला कर दिया जब विधायक भारतीय किसान यूनियन के खिलाफ जन कल्याण समिति का कार्यक्रम चल रहा था।

Hindi News / Muzaffarnagar / BJP विधायक का वीडियो वायरल, बोले- आम आदमी के लिए खतरा बन गई है किसान यूनियन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.