मुजफ्फरनगर

समलैंगिक लड़कियां सबकी आंखों में धूल झाेंककर पहुंची कोर्ट, बोलीं- हम साथ रहना चाहते हैं

Highlights- मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला- समलैंगिक युवतियों ने अदालत में दाखिल की अर्जी – परिजनों से सुरक्षा करने की मांग भी की

मुजफ्फरनगरNov 30, 2019 / 05:02 pm

lokesh verma

lesbian girl

मुजफ्फरनगर. शहर कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्लों दो पहले अचानक गायब हुई दो युवतियाें के मामले में नया मोड़ आ गया है। दोनों युवतियाें को पुलिस तलाश ही रही थी कि अचानक दोनों कोर्ट में पहुंच गर्इ। इस दौरान युवतियाें ने अर्जी दाखिल करते हुए बताया कि उनके समलैंगिक संबंध हैं और दोनों साथ रहना चाहती हैं। उन्होंने परिजनों से सुरक्षा करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस इस मामले तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कह रही है।
यह भी पढ़ें

TikTok वीडियो बनाने से रोका तो लड़की उठा लिया बड़ा कदम

दरअसल, मुजफ्फरनगर कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग मोहल्लों से दो दिन पहले एक ही वर्ग की दो युवतियां अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थीं। इसके बाद परिजनों ने उन्हें काफी तलाश किया, लेकिन जब नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस दोनों युवतियों को तलाश ही रही थी कि अचानक शुक्रवार को दोनों युवतियों के कोर्ट पहुंचने की सूचना मिली।
इस संबंध में निरीक्षक अनिल कपरवान ने बताया कि दोनों युवतियों ने अदालत में शपथ-पत्र दाखिल किया है, जिसमें समलैंगिक संबंधों के कारण दोनों एकसाथ रहने की इच्छा जताई है। इसके साथ ही अपने परिजनों से सुरक्षा की मांग भी की है। उन्होंने बताया कि अभी तक उन्हें कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है और न ही युवतियां भी थाने पहुंची हैं। उन्होंने बताया कि दोनों युवतियां बालिग हैं। इसलिए इस मामले में अदालत के आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

युवक की गला काटकर हत्या, बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां ने भी तोड़ा दम, एकसाथ उठीं दोनों की अर्थियां

Hindi News / Muzaffarnagar / समलैंगिक लड़कियां सबकी आंखों में धूल झाेंककर पहुंची कोर्ट, बोलीं- हम साथ रहना चाहते हैं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.