यह भी पढ़ेंः सपने में भोलेनाथ के कहने पर 6 वर्ष का मुस्लिम बच्चा निकला कांवर लाने तो हुआ ऐसा…
कलयुग का श्रवण भगवान के दर्शन के बाद हरिद्वार से पवित्र कावड़ में गंगाजल के साथ अपने बूढ़े माता-पिता को कंधों पर लेकर अपने गंतव्य पानीपत जा रहे हैं। इन दोनों सगे भाइयों का नाम तेजवीर और पप्पन है, जो पानीपत के विद्यानगर कॉलोनी निवासी है। दोनों सगे भाई गत एक अगस्त को हरिद्वार से इस पावन कावड़ यात्रा में पवित्र गंगाजल लेकर अपने मां-बाप को कांवड़ में बैठा कर चले थे। यह दोनों भाई कावड़ लेकर शामली पहुंचे तो उन्हों देखने के लिए स्थानीय लोगों का तांता लगा रहा।
दरअसल, इन दोनों युवकों ने एक बार फिर लोगों के जेहन में सतयुग के श्रवण कुमार की याद दिला ताजा कर दी है। अपने कंधों पर बूढ़े मां-बाप शुक्कन और विष्मती को लेकर जाते हुए बेटे तेजवीर ने बताया कि हमें हरिद्वार से चले हुए आज 5 दिन हो गए हैं और हमें बहुत अच्छा लग रहा है। अपने मां-बाप को अपने कंधों पर यात्रा करवाते हुए। वहीं, मां-बाप की जुबान से सिर्फ अपने बच्चों के लिए दुआएं निकल रही है। सतयुग के बाद कलयुग के श्रवण कुमार के रूप में अपने मां-बाप को कंधों पर लेकर शामली के कावड़ मार्ग पर पहुंचे तेजवीर और पप्पन को देख हर एक को अपने मां-बाप की याद आ रही थी और इन दोनों के इस जज्बे को हर कोई सराहता दिखा। इतना ही नहीं शहर में विभिन्न स्थानों पर इस विशेष कांवड़ का लोगों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत भी किया।