मुजफ्फरनगर

किन्नरों ने शिव मंदिर पर चढ़ाई ऐसी चीज, सभी देखते रह गए

कलश यात्रा निकालकर मंदिर पहुंचे किन्नर

मुजफ्फरनगरNov 28, 2018 / 07:27 pm

Iftekhar

किन्नरों ने शिव मंदिर पर चढ़ाई ऐसी चीज, सभी देखते रह गए

मुजफ्फरनगर. थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के रुड़की रोड पर एक बैंकट हॉल में पिछले 21 नवंबर से चल रहे अंतरराष्ट्रीय किन्नर महासम्मेलन कार्यक्रम की श्रंखला में बुधवार को हजारों किन्नरों ने एक भव्य कलश यात्रा निकाली। यह कलश यात्रा रुड़की रोड से शुरू होकर अस्पताल चौराहा से नोवेल्टी चौक होते हुए शिव चौक पहुंची। जहां किन्नरों ने शिव चौक पर प्राचीन शिव मंदिर पर साढ़े 12 किलो का घंटा चढ़ाया।

यह भी पढ़ेंः यूपी में 10 लाख मुसलमानों को इकठ्ठा करने वाले तबलीगी जमात का ऐसा है इतिहास और ऐसे करता है काम

इसके साथ ही भगवान शिव पर छात्र भी चढ़ाया। इस दौरान किन्नरों ने बताया कि उन्होंने भगवान से देश की खुशहाली और अमन के साथ-साथ आम लोगों और उनके बच्चों के लिए प्रार्थना की है। इसके बाद उन्होंने भगत सिंह रोड स्थित दरगाह पर भी चादर चढ़ाई । इस कलश यात्रा में दिल्ली, राजस्थानके अलावा अन्य स्थानों से आए किन्नरों ने भी भाग लिया। इस कलश यात्रा के दौरान किन्नरों का अलग-अलग स्थानों पर लोगों ने स्वागत भी किया। यह सम्मेलन 21 नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक चलेगा।

यह भी पढ़ेंः जब नेशनल हाई-वे नम्बर 24 पर इंडेन कंपनी का ऑयल कैप्सूल पलटा तो खौफ से भागने लगे लोग

Hindi News / Muzaffarnagar / किन्नरों ने शिव मंदिर पर चढ़ाई ऐसी चीज, सभी देखते रह गए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.