script25 अलग-अलग मामलों में जेल जा चुका ठग लाखों रुपये कीमत के जेवरात के साथ गिरफ्तार | Thugs arrested with jewellery worth 3 lakh of rupees | Patrika News
मुजफ्फरनगर

25 अलग-अलग मामलों में जेल जा चुका ठग लाखों रुपये कीमत के जेवरात के साथ गिरफ्तार

तीन लाख रुपये कीमत के जेवरात और नकदी बरामद
वृद्ध दंपति काे नशीला पदार्थ खिलाकर लूटे थे जेवरात

मुजफ्फरनगरMar 07, 2021 / 06:37 pm

shivmani tyagi

muzaffarnagar-1.jpg

बरमाद जेवरात

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर . थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस ने अन्तर्राजीय ठग गिराेह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आराेपी 25 अलग-अलग मामलाें में जेल जा चुका है।इसके कब्जे से पुलिस ने 34,800 रुपये की नकदी व लाखों रुपए के जेवरात भी बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें

Weather सुबह-शाम चल रही सर्द हवाओं के बाद अब ओलावृष्टि की भी आशंका

पुलिस की माने ताे पकड़ा गया युवक लोगों के घरों में घुसकर उन्हें नशीला पदार्थ पिलाने के बाद नगदी और ज्वैलरी पर हाथ साफ कर देता है। पिछले दिनों थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी कॉलोनी में एक बुजुर्ग दंपत्ति को नशीला पदार्थ देकर इसने ही नगदी चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपी पर चोरी व लूट और ठगी के 25 मुकदमाें दर्ज हैं जो पहले भी जेल जा चुका है।
यह भी पढ़ें

ऑफिस जाने वाले लोगों को लिफ्ट देकर लूटने वाले तीन बदमाश एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार

थाना नई मंडी कोतवाली की गांधी कॉलोनी निवासी एक बुजुर्ग दंपत्ति के घर में घुसकर एक युवक ने उन्हें नशीला पदार्थ खिलाने के बाद घर में रखी लगभग लगभग तीन लांख 25 हज़ार रुपये कीमत की सोने की जवैलरी जिनमें सोने की चार चूडियां चांर अंगुठी, दाे जोड़ी कानों के कुण्डल दो जोड़ी कानों के टोप्स , एक पेन्डेंल, एक गले की चेन और 34,800 रुपये नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गया था।
यह भी पढ़ें

एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए BSA का तुगलकी फरमान, रंगोली बनाने को शिक्षकों को बुलाया सुबह 4 बजे

घटना के बाद थाना नई मंडी कोतवाली में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की जिसमें पुलिस ने शनिवार को आरोपी हरदीप उर्फ दीपा पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश निवासी न्यू गोपाल नगर थाना कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर को थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित एक ढाबे से गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लगभग 3 लांख 25 हज़ार की सोने की जवैलरी बरामद हाे गई।

Hindi News / Muzaffarnagar / 25 अलग-अलग मामलों में जेल जा चुका ठग लाखों रुपये कीमत के जेवरात के साथ गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो