पुलिस की माने ताे पकड़ा गया युवक लोगों के घरों में घुसकर उन्हें नशीला पदार्थ पिलाने के बाद नगदी और ज्वैलरी पर हाथ साफ कर देता है। पिछले दिनों थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी कॉलोनी में एक बुजुर्ग दंपत्ति को नशीला पदार्थ देकर इसने ही नगदी चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपी पर चोरी व लूट और ठगी के 25 मुकदमाें दर्ज हैं जो पहले भी जेल जा चुका है।
थाना नई मंडी कोतवाली की गांधी कॉलोनी निवासी एक बुजुर्ग दंपत्ति के घर में घुसकर एक युवक ने उन्हें नशीला पदार्थ खिलाने के बाद घर में रखी लगभग लगभग तीन लांख 25 हज़ार रुपये कीमत की सोने की जवैलरी जिनमें सोने की चार चूडियां चांर अंगुठी, दाे जोड़ी कानों के कुण्डल दो जोड़ी कानों के टोप्स , एक पेन्डेंल, एक गले की चेन और 34,800 रुपये नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गया था।
घटना के बाद थाना नई मंडी कोतवाली में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की जिसमें पुलिस ने शनिवार को आरोपी हरदीप उर्फ दीपा पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश निवासी न्यू गोपाल नगर थाना कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर को थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित एक ढाबे से गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लगभग 3 लांख 25 हज़ार की सोने की जवैलरी बरामद हाे गई।