मुजफ्फरनगर

तीन बार मौत को मात देकर इस मासूम बिटिया ने जीत लिया लोगों का दिल

समाज द्वारा ठुकराई गई इस मासूम को है अब मां की तलाश

मुजफ्फरनगरJun 08, 2018 / 09:43 am

lokesh verma

तीन बार मौत को मात देकर इस मासूम बिटिया ने जीत लिया लोगों का दिल

मुजफ्फरनगर. मां की ममता को शर्मसार कर देने वाली एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें एक कार सवार महिला नवजात बच्ची को एक घर के बाहर फेंककर फरार हो गई। इसी बीच इस नवजात के ऊपर से एक कूड़े से भरा ठेला भी उतर गया। हद ताे तब हो गई जब जब बच्ची के रोने की आवाज सुन जिस व्यक्ति के मकान के बाहर बच्ची पड़ी थी उसने ने उठाकर उसे कूड़े से भरे ठेले में फेंक दिया। लेकिन, इस दौरान मौहल्ले के लोग इकठ्ठा हो गए और बच्ची को पुलिस की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां अब बच्ची की हालत में सुधार बताया जा रहा है। बच्ची ने पैदा होने के बाद से हॉस्पिटल पहुचने तक 3 बार मौत को मात दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद से अब तक पुलिस कार सवार महिला को तलाश नहीं कर पाई है। अब देखना यह होगा कि पुलिस उस कार सवार महिला को तलाश पाती है या नही या फिर केवल मुकदमा दर्ज कर अपने काम की इतिश्री कर लेगी।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें, समाज द्वारा ठुकराई गई इस मासूम को है अब मां की तलाश

 

दरअसल, मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खालापार की गुल्लर वाली गली का है। जहां बुधवार की सुबह लगभग 8 बजे एक कार सवार महिला 2 दिन की नवजात बच्ची को फेंककर फरार हो गई थी। जिसके बाद बच्ची के सड़क पर पड़े रहने पर उसके ऊपर से एक कूड़े से भरा ठेला उतर गया था। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर घर के अंदर से बाहर आए व्यक्ति ने तो मानवता को तार-तार करते हुए उस मासूम सी बच्ची को कूड़े के ठेले में ही फेंक दिया। हालांकि मौहल्ले के अन्य लोगों ने उस मासूम बच्ची को पुलिस की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। बच्ची ने पैदा होने के बाद से तीन बार मौत को मात दी, जो कि पूरी घटना घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
यूपी के इस शहर में अलविदा जुमे की नमाज पर रहेगी यह व्यवस्था, निकलें तो जरा संभलकर

 

आपको बता दें कि अब बच्ची की हालत में सुधार है और अब पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। लेकिन, अब तक उस कार सवार महिला का पता नहीं लग पाया है। पुलिस आधिकारियों के अनुसार सीसीटीवी के आधार पर उस कार सवार महिला की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं सीएमओ पीएस मिश्रा का कहना है कि अब बच्ची बिल्कुल ठीक है। दो दिन और ट्रीटमेंट देने के बाद सीडब्ल्यूसी के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
12वी में फेल हाे जाने के बाद नाटकीय ढंग से गायब चल रहे छात्र का एेसे हालाताें में मिला कंकाल कि पूरा गांव रह गया सन्न जानिए अब क्या आराेप लगा रहे हैं परिजन
 

Hindi News / Muzaffarnagar / तीन बार मौत को मात देकर इस मासूम बिटिया ने जीत लिया लोगों का दिल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.