घटना
मुजफ्फरनगर के थाना तितावी क्षेत्र के गांव
मुकुंदपुर की है। इसी गांव के रहने वाले
नीरज कुमार पुत्र कालूराम ने अपनी पत्नी रश्मि उम्र 45 वर्ष की फावड़े से काट कर निर्मम हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार आरोपी नीरज अपनी पत्नी
रश्मि पर दूसरे लोगों से अवैध संबंध होने का शक करता था। इसी शक के चलते घर में दोनों पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था।
रश्मि के पुत्र
हिमांशु ने थाने में तहरीर देते हुए अपने पिता के खिलाफ अपनी मां की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। हिमांशु का कहना है कि मेरे पिता मेरी मां पर शक करते रहते थे। इसी के चलते दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। सोमवार को भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। मैंने अपने चाचा वह एक पड़ोसी को बुलवा लिया और जैसे ही वह हमारे घर के पास आए तो मेरे पिता ने हावड़ा से मेरी मम्मी के सिर पर वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।