मुजफ्फरनगर

VIDEO: धारा-18 के विरोध में सड़कों पर उतरे शिक्षक, आंदोलन की दी चेतावनी

Highlights
. प्रदेश माध्यमिक शिक्षा वेलफेयर एसोसिएशन के सैकड़ों अध्यापकों ने किया प्रदर्शन. जिला विद्यालय निरीक्षक को राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन . धारा न हटने पर शिक्षक बोले—असुरक्षा की भावना होगी पैदा
 

मुजफ्फरनगरJan 11, 2020 / 02:29 pm

virendra sharma

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा वेलफेयर एसोसिएशन के सैकड़ों अध्यापकों ने धारा 18 के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर धारा 18 को हटाकर धारा 21 को लागू करने की मांग की है। प्रांतीय महामंत्री ने बताया कि धारा बदलने से शिक्षकों का उत्पीड़न बढ़ेगा और प्रबंध तंत्र मनमानी करेगा। शिक्षकों में असुरक्षा की भावना पैदा होगी।
यह भी पढ़ें
बिजनौर:

पटरी से उतरा मालगाड़ी का पहिया, देखें वीडियो

माध्यमिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के सैकड़ों अध्यापकों ने डीआईओएस दफ्तर पर धरना दिया और धारा 18 का विरोध किया। शिक्षकों का कहना है कि धारा 21 में शिक्षकों के निलंबन सेवा समाप्ति व अन्य दंड देने के लिए प्रबंध तंत्र को चयन बोर्ड से पहले अनुमति लेनी पड़ती थी, लेकिन धारा 18 लागू होने के बा निलंबन व अन्य दंड प्रबंध तंत्र के हाथ में दे दिया है। शिक्षकों का कहना है कि धारा 18 को समाप्त नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश के शिक्षक आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
जिसमें जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह जिला मंत्री अमन कुमार जिला कोषाध्यक्ष अशोक कुमार जिला प्रभारी राजेश कुमार जिला उपाध्यक्ष प्रेमचंद आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

चाकू लेकर बागपत जिला कोर्ट पहुंची महिला, पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ा

Hindi News / Muzaffarnagar / VIDEO: धारा-18 के विरोध में सड़कों पर उतरे शिक्षक, आंदोलन की दी चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.