दरअसल मंगलवार देर रात थाना शाहपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि बाइक सवार दो बदमाश किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं तभी पुलिस ने घेराबंदी कर जैसे ही बदमाशों को रोकना चाहा तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। लेकिन पुलिस ने फायरिंग कर भाग रहे बइक सवार बदमाशों के घायल कर दिया जिससे वे वहीं गिर पड़े और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद जब पूछताछ की गई तो पुलिस हैरान रह गई। क्योंकि तीन दिन पहले ही शाहजहांपुर में तैनात दरोगा मेहरबान अली की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने खुलासा किया कि एक लाख रुपये लेकर उन्होंने दरोगा की हत्या की थी। इन दोनों हत्यारोपियों पर मेहरबान अली की हत्या मामले में 5-5 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।
वहीं पुलिस ने सिपाही और दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भेज दिया है। पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे कारतूस व बाइक बरामद की है। पुलिस अभी जांच में जुटी है कि अब तक ये कितनी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।