दरअसल, 28 मई को कैराना लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। इस चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियां किसानों को मुद्दा बना रही है। यह क्षेत्र गन्ना किसान के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। लिहाजा, यहां गन्ने को लेकर लगातार राजनीति जारी है। कैराना लोकसभा क्षेत्र में पार्टी का प्रचार करने पहुंचे गन्ना विकास राज्य मंत्री सुरेश राणा ने वर्तमान समय की गन्ना भुगतान को सपा सरकार से कई गुना बेहतर बताया। राणा ने जनता को समझाते हुए बताया कि सपा सरकार के समय वर्तमान समय तक जो भुगतान होता था, उससे 3 गुना से ज्यादा गन्ना बकाया भुगतान भाजपा सरकार करा चुकी है। बकाया भुगतान को जल्दी कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। राणा ने दावा किया कि शामली जनपद में शुगर मिल के द्वारा 71 लाख कुंतल गन्ने की ज्यादा परोई कराई गई है। अगर भाजपा सरकार न होती तो यह पूरा कर पाना बहुत मुश्किल था। राणा ने कहा कि किसान उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में डार्क जोन घोषित था। उसको खत्म कराकर अब किसानों को ट्यूबवेल के कनेक्शन दिए जा रहे हैं। राणा ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि उनके पास बोलने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। उनके पास विकास का मुद्दा नहीं है, लेकिन भाजपा के पास विकास का मुद्दा है। राणा ने दावा किया कि वर्तमान समय में एक भी गन्ना किसानों का गन्ना खेतों में खड़ा रहने नहीं दिया जाएगा, यदि कोई चीनी मिल बंद हो गई है तो उस किसान का गन्ना डाइवर्ट कर दिया जाएगा। यही नहीं, राणा ने अब तक 20,000 करोड़ से ज्यादा गन्ना किसानों के भुगतान कराए जाने का भी दावा किया।