मुजफ्फरनगर

दरोगा का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऐसा लेटर, एसएसपी ने इंस्पेक्टर और एसआई को कर दिया लाइनहाजिर- देखें वीडियो

मुख्य बातें – एसआई ने एसएसपी को लिखा शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई का पत्र- लापरवाही मिलने पर एसएसपी ने इंस्पेक्टर को लाइनहाजिर कर क्षेत्राधिकारी का बदला एरिया- एसआई सोशल मीडिया पर पत्र वायरल करने के आरोप में किया लाइनहाजिर

मुजफ्फरनगरJun 07, 2019 / 02:21 pm

Nitin Sharma

दरोगा का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऐसा लेटर, एसएसपी ने इंस्पेक्टर और एसआई को कर दिया लाइनहाजिर- देखें वीडियो

मुजफ्फरनगर। जिले के फुगाना थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर को एक शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाना तब भारी पड़ गया। जब उसका यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसकी जानकारी लगते ही एसएसपी ने शराब माफिया पर कार्रवाई न करने के आरोप में पहले तो थाना प्रभारी को लाइनहाजिर करने के साथ ही सीओ का सर्किल बदल दिया। इसके बाद पत्र लिखने वाले दरोगा को भी लाइनहाजिर कर जांच के आदेश दे दिये है। एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

बाइक और टेंपो की टक्कर में फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी 4 माह की मासूम, बच्ची को नहीं आई खरोंच- देखें वीडियो

 

दराेगा ने लेटर लिखकर शराब माफिया के खिलाफ की थी, कार्रवाई की मांग

थाना फुगाना क्षेत्र के गांव करावा निवासी एक चर्चित शराब माफिया पंकज धड़ल्ले से नकली शराब बेच रहा था। जिसकी शिकायत थाना फुगाना में तैनात चौकी इंचार्ज जसवीर सिंह ने 4 जून को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम एक पत्र लिखकर थाना क्षेत्र के शराब माफिया पर कार्रवाई की मांग की थी। इसमें एसआई का कहना था कि आरोपी पंकज नशीले इंजेक्शन से निर्मित शराब बेच रहा है, जिसके चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। एसआई ने यह पत्र व्हाट्सएप के जरिए एसएसपी तथा अन्य पुलिस अधिकारियों को भेजा था।

खुशखबरी: पेट्रोल- डीजल इतने रुपये हुआ सस्ता, जाने आज के दाम

 

nn

एसएसपी ने थाना प्रभारी को लाइनहाजिर कर सीओ का क्षेत्र बदलकर मारा छापा

चौकी इंचार्ज के पत्र पर संज्ञान लेते हुए एसएससी सुधीर कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक देहात आलोक शर्मा के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस टीम गठित कर दी। जिसने गांव कुरावा में पंकज पुत्र किशन सिंह के आवास पर छापा मारा। पुलिस ने इस दौरान उसकी पत्नी अरुण की निशानदेही पर मकान के अहाते में पड़े कूड़े के ढेर में 21 देशी शराब की बोतल तथा 78 पव्वे हरियाणा मार्का देसी शराब के बरामद किए है। पुलिस ने पंकज की पत्नी अरुण को भी गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पंकज पुलिस की पकड से भाग निकलने में कामयाब रहा। पंकज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही है।

पीएम मोदी के मंत्री मंडल में शामिल होते ही इस सांसद ने दिया बड़ा तोहफा, लाखों लोगों को होगा फायदा

 

news

शराब माफिया पर कार्रवाई के बाद चौकी इंचार्ज को भी किया लाइनहाजिर

उधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने इस मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए पत्र लिखने वाले उप निरीक्षक जसवीर सिंह को कि अनुशासनहीनता मानते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि गांव कुरावा निवासी पंकज जो कि थाना फुगाना का हिस्ट्रीशीटर है के द्वारा अपने मकान पर अवैध शराब बेचने तथा इसके खिलाफ प्रभारी निरीक्षक थाना फुगाना, क्षेत्राधिकारी फुगाना द्वारा कार्रवाई न किए जाने संबंधी पत्र उप निरीक्षक जसवीर सिंह द्वारा बिना उन्हें प्रेषित किए मीडिया में वायरल करने तथा विभागीय नियमों का पालन न कर अनुशासनहीनता बरतने के चलते उप निरीक्षक जसवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइनहाजिर किया गया है।

Hindi News / Muzaffarnagar / दरोगा का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऐसा लेटर, एसएसपी ने इंस्पेक्टर और एसआई को कर दिया लाइनहाजिर- देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.