रक्षाबंधन के बाद फिर गोलियों तड़तड़ाहट से गूंजा वेस्ट यूपी, एनकाउंटर में 50 हजार के इनामी बदमाश को मारी गोली दरअसल, यूपी डीजीपी ओपी सिंह के आदेश के बाद यूपी के थानों में रक्षबंधन का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मुज़फ्फरनगर में भी एसएसपी अंनत देव तिवारी व एसपी सिटी ओमवीर सिंह सहित पुलिस के आलाधिकारियों ने सभी थानों मे जाकर रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं, युवतियों व महिला पुलिसकर्मियों से राखी बंधवाई और उनकी रक्षा व सुरक्षा का पूरा भरोसा व संकल्प लिया। वहीं जब एसएसपी ने युवतियों से गिफ्ट मांगने के लिए कहा तो दो लड़कियों ने हाथ खड़ा कर थाने का चार्ज ही मांग लिया। वहीं एक महिला एसआई ने रक्षाबंधन के गिफ्ट के नाम पर गांधी कालोनी चौकी इंचार्ज का पद मांग लिया। इस पर थाने में मौजूद भीड़ के होश उड़ गए।
रक्षाबंधन पर रिटायर्ड शिक्षक को ‘रक्षा’ करना पड़ा भारी, उतार दिया मौत के घाट इसके बाद एसएसपी ने तत्काल दोनो युवतियों को गिफ्ट के तौर पर आयुषी शर्मा को सिविल लाइन थाने का एक दिन के लिए थानाध्यक्ष बना दिया। वहीं शना थानवी को नई मंडी कोतवाली का कोतवाल बना दिया। साथ ही महिला एसआई निधि चौधरी को गांधी कालोनी का चौकी इंचार्ज बना दिया। तीनों पद मिलते ही बहुत खुश नजर आई। उन्होंने इस अनोखे गिफ्ट के लिए एसएसपी को धन्यवाद भी दिया।