मुजफ्फरनगर

एसएसपी बोले- होली पर महिलाओं के साथ जोर-जबरदस्ती की तो सीधे भेजा जाएगा जेल

Highlights
– होली के त्योहार के चलते पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर
– डीएम और एसएसपी ने की शहर के लोगों के साथ होली को लेकर बैठक
– हुड़दंगियों और शरबियों के खिलाफ अधिकारियों को दिए सख्त निर्देष

मुजफ्फरनगरMar 24, 2021 / 11:16 am

lokesh verma

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर. होली के त्योहार के चलते पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। जहां एक ओर प्रशासन की नजर नकली खाद्दय पदार्थों पर है और लगातार छापेमारी जारी है। वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी और एसएसपी ने जिले के तमाम अधिकारियों और नगर के गणमान्य लोगों के साथ एक बैठक की। इस दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने होली के त्योहार पर कोविड के नियमों का पालन करने की हिदायत दी और इनके साथ ही हुड़दंगियों और शरबियों के खिलाफ अधीनस्त अधिकारियों को सख्त निर्देष दिए कि होली के पर्व पर अगर किसी ने भी महिलाओं के साथ जोर-जबरदस्ती की तो आरोपी को सीधा जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें- होली के मददेनजर पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द

मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव और जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आगामी होली के त्योहार को लेकर जिला प्रशासन और जनपदवासियो के साथ एक बैठक की। उन्होंने बैठक में कहा कि रंगों का त्योहार होली सादगी और कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रख कर मनाएं।
बैठक के दौरान अभिषेक यादव ने साफ कर दिया कि अगर होली पर्व पर किसी भी व्यक्ति द्वारा महिलाओं के साथ जबरन रंग लगाना, गुब्बारे फेंकने के साथ-साथ जोर जबरदस्ती की तो ना उम्र का ख्याल रखा जाएगा और ना कोई सिफारिश काम आएगी। महिलाओं के साथ जबरन होली खेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सीधा जेल भेज दिया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि होली मनाने के दौरान कोरोना गाइडलाइन का भी पूर्ण रूप से पालन किया जाए।
यह भी पढ़ें- मोदी-योगी पिचकारी के साथ ही बाजारों में बिकने लगा ममता गुलाल, 6 सालों से मोदी पिचकारी है टॉप पर

Hindi News / Muzaffarnagar / एसएसपी बोले- होली पर महिलाओं के साथ जोर-जबरदस्ती की तो सीधे भेजा जाएगा जेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.