दरअसल आपको बता दें कि कैराना लोकसभा में हो रहे उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी से गठबंधन की रालोद प्रत्याशी तबस्सुम हसन के प्रचार के लिए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी पूरी फौज कैराना उपचुनाव में उतार दी है। इसी क्रम में फूलपुर सीट से उपचुनाव में जीते सपा सांसद नागेंद्र पटेल भी चुनाव प्रचार में पहुंचे। शामली में पत्रकारों से वार्ता करते समय जनाब की जुबान फिसल गई, उन्होंने प्रदेश में बढ़ रही अपराध की घटनाओं को पर कसते हुए एक विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि अब बलात्कार के अच्छे दिन आ गए हैं, किसान आत्महत्या कर रहे हैं उनके अच्छे दिन आ गए हैं, हत्या करने के अच्छे दिन आ गए हैं।
वह यहीं नहीं रुके उन्होंने तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान, ‘हिंदुस्तान में भी पाकिस्तान जैसे हालात हो गए हैं’ पर उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान-हिंदुस्तान है और पाकिस्तान-पाकिस्तान। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने बिहार व गोवा में गलत प्रकार से सरकार बनाने का काम किया और उसी प्रकार से शुक्रवार को कर्नाटक में भी गलत तरीके से जुमलेबाजी और झूठ बोल कर सरकार का गठन किया है।
बलात्कार के अच्छे दिनों के बयान के सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि उनके कहने का मतलब यह है कि भाजपा जो कह रही है कि अच्छे दिन आ गए हैं, वह अच्छे दिन बेरोजगारी के आए हैं, किसान मर रहा है उसके अच्छे दिन आए हैं। कैराना से लोकदल की प्रत्याशी तबस्सुम हसन के बेटे और कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन के द्वारा खुले मंच से मुजफ्फरनगर दंगों के मामलों में वोट के बदले फैसले कराए जाने के जवाब पर सपा सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी का नहीं बल्कि नाहिद हसन का निजी बयान है। कर्नाटक में बनी भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए प्रवीन निषाद ने कहा कि वर्तमान परिवेश में भाजपा तानाशाहीपूर्ण रवैया अपना रही है। भाजपा डर दिखा कर सरकार बनाने का काम कर रही है। हम भाजपा और सांप्रदायिक ताकतों के विरोध में काम करेंगे।