मुजफ्फरनगर

सपा नेताओं ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप, कहा- छपाक फिल्म देखने से रोका- देखें वीडियाे

Highlights

शुक्रवार को रिलीज हुई दीपिका पादुकोण की फिल्म
बजरंग दल ने फिल्म रुकवाने के लिए किया प्रदर्शन
सपा नेताओं ने पुलिस और कार्यकर्ताओं पर लगाये गंभीर आरोप

 

मुजफ्फरनगरJan 11, 2020 / 09:26 am

Nitin Sharma

मुजफ्फरनगर। जेएनयू में छात्रों से मिलने पहुंची फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को लेकर जहां कई स्थानों पर विरोध किया जा रहा है तो वही फिल्म देखने वालों की भी भीड़ लगी हुई है। इसी बीच मुजफ्फरनगर में सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर उन्हें छपाक फिल्म न देखने देने का आरोप लगाया गया है। इसको लेकर सपा युवजन सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष शमशेर मलिक ने आरोप लगाया कि वे भोपा रोड स्थित ग्रैंड प्लाजा मॉल में दर्जनों कार्यकर्ता छपाक फिल्म देखने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें फिल्म नहीं देखने दी।

कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखने पहुंचा था सपा नेता

दरअसल मामला मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड स्थित ग्रैंड प्लाजा कार्निवल सिनेमा का है। यहां शुक्रवार को दीपिका पादुकोण की एसिड अटैक पर बनी छपाक फिल्म रिलीज हुई है। इस फि़ल्म के विरोध में बजरंग दल ने प्रदर्शन किया। वहीं समाजवादी पार्टी के पूर्व युवा जन सभा के जिला अध्यक्ष शमशेर मलिक दर्जनों सपा कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखने पहुंचे।

पुलिस पर लगाया फिल्म न देखने देने का आरोप

लखनऊ में शुक्रवार सुबह अखिलेश यादव भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखने गए थे। इसी के चलते मुजफ्फरनगर में भी भी दर्जनों कार्यकर्ता पूर्व जिला अध्यक्ष शमशेर मलिक के नेतृत्व में फिल्म देखने पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने फिल्म देखने नहीं दी। इस दौरान समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सलीम सिद्दीकी ने कहा कि दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने पर आईटी सेल द्वारा दीपिका पादुकोण व उसकी फिल्म का विरोध करना भाजपा की महिलाओं के प्रति छोटी सोच का उदाहरण है।

Hindi News / Muzaffarnagar / सपा नेताओं ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप, कहा- छपाक फिल्म देखने से रोका- देखें वीडियाे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.