मुजफ्फरनगर

सौरम पंचायत में फैसला, पहलवानों के लिए राष्ट्रपति से मिलेंगे खाप चौधरी, कल कुरुक्षेत्र में फिर बैठक

Soram Panchayat Decesion: महिला पहलवानों के पक्ष में मुजफ्फरनगर के सौरम गांव में सर्वखाप पंचायत हुई है।
 

मुजफ्फरनगरJun 01, 2023 / 04:52 pm

Rizwan Pundeer

खापों ने कल फिर से पंचायत बुलाई है।

Soram Panchayat Decesion: मुजफ्फरनगर के सौरम में हुई सर्वखाप पंचायत ने फैसला लिया है कि पहलवानों की मांग को लेकर राष्ट्रपति से मिला जाएगा। सर्वखाप चौधरियों ने फैसला लिया है कि राष्ट्रपति से मिलकर महिला पहलवानों के साथ हुई घटना को बताया जाएगा। यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं महिला पहलवानों के समर्थन में सौरम में ये पंचायत हुई। जिसमें खापों के चौधरियों ने ये फैसला लिया है।
पंचायत में राकेश टिकैत और नरेश टिकैत ने कहा कि फिलहाल खाप चौधरियों ने कोई बड़ा ऐलान नहीं किया है। फैसला सुरक्षित रखा गया है, कल कुरुक्षेत्र में बड़ी पंचायत होगी और वहां इस बैठक के निर्णय बताए जाएंगे। अभी इतना तय हुआ है कि खाप चौधरी राष्ट्रपति से मिलकर पहलवान लड़कियों का पक्ष रखेंगे। साथ ही पंचायत ने तय किया है कि पहलवानों की लड़ाई को अधूरा नहीं छोड़ा जाएगा। इसे पूरी ताकत से लड़ा जाएगा।

महिला पहलवानों ने लगाया है यौन शोषण का आरोप
महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर आरोप लगाया है कि कुश्ती संघ का अध्यक्ष रहते हुए यौन शोषण का आरोप लगाया है। साक्षी मलिक और विनेश फोगाट बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग के लिए डेढ़ महीने से प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं बृजभूषण का कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। जांच पूरी होने पर वो हर सजा के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें

बृजभूषण पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तोड़ी चुप्पी, गिरफ्तारी कराने पर कर दिया ऐलान



Hindi News / Muzaffarnagar / सौरम पंचायत में फैसला, पहलवानों के लिए राष्ट्रपति से मिलेंगे खाप चौधरी, कल कुरुक्षेत्र में फिर बैठक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.