पंचायत में राकेश टिकैत और नरेश टिकैत ने कहा कि फिलहाल खाप चौधरियों ने कोई बड़ा ऐलान नहीं किया है। फैसला सुरक्षित रखा गया है, कल कुरुक्षेत्र में बड़ी पंचायत होगी और वहां इस बैठक के निर्णय बताए जाएंगे। अभी इतना तय हुआ है कि खाप चौधरी राष्ट्रपति से मिलकर पहलवान लड़कियों का पक्ष रखेंगे। साथ ही पंचायत ने तय किया है कि पहलवानों की लड़ाई को अधूरा नहीं छोड़ा जाएगा। इसे पूरी ताकत से लड़ा जाएगा।
महिला पहलवानों ने लगाया है यौन शोषण का आरोप
महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर आरोप लगाया है कि कुश्ती संघ का अध्यक्ष रहते हुए यौन शोषण का आरोप लगाया है। साक्षी मलिक और विनेश फोगाट बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग के लिए डेढ़ महीने से प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं बृजभूषण का कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। जांच पूरी होने पर वो हर सजा के लिए तैयार हैं।